Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी पावरलूम उद्योग का मांचेस्टर माना जाता है परंतु कपडा उद्योग में छाई भयंकर मंदी व यार्न की सट्टाबाजारी के कारण उद्योग बर्बादी के कगार पर है इसकी सुरक्षा के लिए पावरलूम डेवलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल पूर्व से आज तक तत्पर है। काउंसिल द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से मांग की जा रही थी कि भिवंडी में यार्न का डिपो स्थापित किया जाए। जिसे सरकार ने स्वीकारते हुए दिल्ली से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा असीसटेंट मार्केटिंग डायरेक्टर को भिवंडी भेजने का निर्णय लिया । आज दिनांक 11 सितंबर 017 को भिवंडी के गोकुलनगर स्थित ससमीरा के सभागृह में पावरलूम डेवलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के तत्वावधान में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विवेक पलावत मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा असीसटेंट मार्केटिंग डायरेक्टर देव दत्त उपस्थित थे। उक्त बैठक में पावरलूम डेवलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन पुरूषोत्तम वंगा, पावरलूम फेडरेशन एम वाई मोमिन, पावरलूम डेवलपमेंट कार्पोरेशन के संयोजक शफीक मोमिन, पूर्व विधायक एडवोकेट अ रशीद मोमिन, ससमीरा के को आरडिनेटर चटर्जी तथा डावखरे बुआ ने पावरलूम उद्योग संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विवेक पलावत मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार भी उद्योग की सुरक्षा के लिए गंभीर है इसीलिये हम आप के पास आप के शहर में उपस्थित हैं। जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल टेक्सटाइल कार्पोरेशन (एनटीसी) जो केंद्र सरकार के आधीन है जिनके अंतर्गत कुल 35 मिलें संचालित हैं, इसमें काटन, पी सी, पी वी सी का समावेश है । भिवंडी में छोटे छोटे बुनकरों को सस्ते दामों पर यार्न उपलब्ध कराने के लिए शहर में उक्त मिलों के डिपो को स्थापित किया जाएगा।सरकार द्वारा उक्त निर्णय का काउंसलिं के चैयरमैन पुरूषोत्तम वंगा आदि मान्यवरो ने स्वागत किया, उक्त अवसर पर भारी संख्या में पावरलूम उद्योग व्यवसायी उपस्थित थे सभी ने राहत की सांस ली।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger