Ads (728x90)

मीरजापुर। मड़िहान थाने के राजगढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र अन्तर्गत दूबेपुर गांव निवासी रेणु 13 पुत्री राजकुमार की झोला छाप चिकित्सक की दवा खिलाते ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में उक्त झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ काफी आक्रोश ब्याप्त होने के साथ ही लोगो ने मुख्य चिकित्साधिकारी से ऐसे बिना डिग्री के चल रहे झोला छाप चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि रेणु को विगत तीन दिनों से बुखार आ रहा था जिसका इलाज नदिहार स्थित एक प्राइबेट अस्पताल में चल रहा था। डांक्टर द्वारा चार पुड़िया दवा दी गयी पहली पुड़िया की दवा खिलाते ही लड़की बेहोश हो गयी जबतक परिजन उसे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते गरीब परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए अपने घर चले गए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger