Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी तहसील के महसूल पथक ने रेती के अवैध वाहन (ट्रक) को जब्त कर लिया था और ट्र्क तहसील कार्यालय परिसर में जमा करने के लिए लेकर आरहे थे जिसे रेती माफियाओं ने ट्र्क को रोककर महसूल कर्मचारी (कोतवाल )को लातघूंसों से जमकर पिटाई किए जाने की घटना घटित होने के बाद महसूल विभाग ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं दो दिन बीत जाने के बाद भी तालुका पुलिस ने हमलावर रेती माफियाओं को गिरफ्तार करने में असफल है। जिसके निषेध में भिवंडी तालुका तलाठी संघटना ने मंगलवार को काला फीता बांधकर तथा बुधवार को लेखणीबंद रखकर घटना का निषेध किया है .उक्त आंदोलन में ३८ तलाठी व छह मंडल अधिकारी सहभागी हैं। गौरतलब है कि भिवंडी पारोल रोड पर निंबाडा बस स्टॉप स्थित महसूल पथक ने अवैध रेती ट्र्क पकडकर कोतवाल रुपेश किसन चिंतेवार यह तहसील कार्यालय लेकर आरहे थे जैसे ही शेलार नदीनाका स्थित पहुंचे ट्र्क मालिक सचिन किणी अपने दो साथियो के साथ मोटरसाइकिल को ट्र्क के सामने खडीकर ट्रक को रोका और  कोतवाल चिंतेवार के शर्ट का कॉलर पककर ट्रक में ढकेल दिया और उन्हें लातघूंसों से जमकर पिटाई कर दी, और रेती भरा ट्र्क लेकर फरार हो गए .परंतु दो दिन बीतने के बाद भी हमलावर रेती माफियाओं को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई जिसकारण तलाठी संघटना ने निषेध आंदोलन किया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger