Ads (728x90)

कन्नौज। राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत देश व्यापी आंदोलन चीन की वस्तुओं का बहिष्कार व अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की बात कही।

यह बात शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक कश्मीरीलाल व प्रदेश अध्यक्ष भोलानाथ मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि अगर 90 दिन तक पूरा देश चाइना का सामान न खरीदे तो चीन की 50 प्रतिशत अर्थ व्यवस्था ध्वस्त हो जायेगी। उन्होंने जिलाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी के कार्यों की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सुरक्षा आन्दोलन 29 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर चीन की कमर तोडने की रणनीति से अवगत कराया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह यादव, बी.पी. शर्मा, रमन शुक्ला, विजय दुबे, राम पाठक, शीलू मिश्रा, विशाल दीक्षित, मंगल सिंह, श्यामू चैहान, प्रभात दुबे, अंकुर तिवारी, शोभित तिवारी, नितिन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger