Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसी प्रकार भिवंडी लोकसभा के सांसद कपिल पाटिल की विकासात्मक भूमिका से प्रभावित होकर भिवंडी के शिवसेना तथा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजप प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के मुंबई वरली स्थित निवासस्थान पर जाकर भाजपा में प्रवेश किया है .जिसमें युवा सेना ठाणे ग्रामीण के जिला समन्वयक तथा प्रसिद्ध वज्रेश्वरी योगिनी देवी संस्थान के चेयरमैन अविनाश राऊत ,सरपंच यदुनाथ कोदे ,उपसरपंच यतिश पाटिल ,पूर्व पं.स.सदस्या जानवी कोर ,विनोद पाटिल ,संदीप पाठारी ,खारबांव विभाग के काँग्रेस कार्यकर्ता तथा उद्योजक जितेंद्र गवली ,उपसरपंच स्वप्नील भोईर,पुष्कर भगत ,ग्रा.पं.सदस्या वनिता जाधव ,सखुबाई बसवंत,पूर्व उपसरपंच चंद्रकांत तांगडी, हरेंद्र चौधरी ,गजानन तांगडी आदि सहित सैकडो शिवसेना ,काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है .उक्त अवसर पर मंत्री संभाजी निलंगेकर ,सांसद कपिल पाटिल ,भाजपा ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त प्रकार से भिवंडी के काँग्रेस व शिवसेना कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में भाजपा में प्रवेश करने से भाजपा की ताकत निश्चित रूप से बढी है। जो अन्य पार्टियों के लिए एक बड़ी चुनौती भी बनी हुई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger