Ads (728x90)

खैरथल ,अलवर (अमन जैन)

खैरथल कस्बे लायन्‍स क्लब खैरथल द्वारा जरूरत मंद को आँखों के चश्मे का वितरण किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लायन्‍स क्लब का जो मुख्य उद्देश्य है कि पीड़ित मानव की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है क्योंकि पीड़ित ओर जरूरतमंद की सेवा साक्षात भगवान की सेवा करने के बराबर है हम सभी लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के लायन साथी लगातार इस दिशा में कार्यरत हैं ओर कोशिश करते है कि हम प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति की मदद कर उसे भी समाज में बराबरी के हक़ से जीने में मदद करें किसी भी देश का क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति बराबरी से उन्नति करे,सभी सुखी हों,सभी को भोजन मिले,सभी निरोगी हो,सभी का सर मान - सम्मान से ऊंचा रहे ओर लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी इस बात पर विशेष ध्यान देकर सामाजिक सेवा गतिविधियाँ कर रहा है इसी के अन्तर्गत लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी एवं लायन सरजीत यादव के संयुक्त तत्वावधान में श्री सिंगाराम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर द्वारा 7 से 16 सितंबर तक सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए फ्री आंखो की जाँच का शिविर क्लीयर विजन आई हास्पिटल खैरथल में लगाया हुआ था,जिसमें 1009 जरूरतमंद लोगों की आंखो की निशुल्क जांच कर आवश्यकता के अनुसार 204 जरूरतमंदो को रविवार को क्लीयर विजन आई हास्पिटल खैरथल में निशुल्क चश्मा वितरण किया गया इस अवसर पर रीजन चेयरमेन एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,सचिव लायन आजाद चौधरी,कोषाध्यक्ष लायन सरजीत यादव,एक्टिविटी चेयरमेन लायन जसपाल सिंह,लायन डॉ प्रदीप मलिक,लायन प्रवीण खंडेलवाल,लायन अनमोल गुप्ता,लायन पुरुषोत्तम दास गुप्ता,लायन सुरेश गुप्ता,लायन सर्वेश गुप्ता,लायन जेठानंद लखानी,लायन योगेश गुप्ता,लायन सूभाष गोयल,लायन मनीष गर्ग,लायन अभिषेक गोयल,लायन शिव खंडेलवाल,लियो अध्यक्ष मनीष गुप्ता,लियो सचिव आकाश गर्ग,लियो कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि संजय जाटव,पार्षद महादेव सैनी,पार्षद पंकज आर्य,सुनीत तनेजा,लियो राजकुमार यादव,लियो दीपक गुप्ता,लियो लोकेश गुप्ता,लियो मनीष अग्रवाल,लियो इमरान खान आदि सदस्य उपस्थित रहे l

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger