Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।बरसात के समय भी शहर के भंडारी कंपाउंड, नारपोली, देवजीनगर आदि बहुत से क्षेत्रों में मनपा जल आपूर्ति विभाग द्वारा कई कई दिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जो होती है उसमें भी भारी अनियमितता बरती जा रही है। इसी प्रकार दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे नागरिकों की आरोग्य के लिए धोखा निर्माण हो रहा है। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड नंबर 8 के नगरसेवक तलहा शरीफ हसन मोमिन ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि उक्त क्षेत्रों में नियमित रूप से पीने के पानी की आपूर्ति की जाए तथा गनी कंपाउंड, मिलन स्टोर के सामने, भुसार मोहल्ला आदि क्षेत्रों में नागरिकों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है, बल्कि गटर का मलयुक्त पानी नल द्वारा घरों में आ रहा है। जिस कारण नागरीकों के आरोग्य को धोखा निर्माण होने से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा उक्त पानी बच्चे, बडे व वृद्ध पीते हैं जिसकारण अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों से प्रभावित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, यदि नागरिकों के आरोग्य पर किसी प्रकार का अनावश्यक परिणाम आया तो उसके जिम्मेदार भिवंडी मनपा तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी होंगे। इसलिए तत्काल प्रभाव से उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मनपा जल आपूर्ति विभाग द्वारा नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने हेतु सुनिश्चित करें।

-------------------------------------------------------------------------------------------------

Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger