Ads (728x90)

गढ़वां ग्राम सभा एसडीएम मड़िहान की लगी चौपाल  



मीरजापुर। उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव ने सोमवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान व सदस्यों की खुली कर गढ़वां ग्राम सभा के पिपरावं मौजा की जमीन पर कृषि एवं आवासीय पट्टा के लिए सौ पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को एक अधेला नहीं देना है। कोई राजस्वकर्मी यदि पैसा मांगता है तो तत्काल तहसील अधिकारियों से शिकायत करें। प्राथमिक विद्यालय गढ़वां में ग्राम प्रधान सदस्य व अधिकारीयों कर्मचारियों की मौजूदगी में पट्टा प्रस्ताव की कार्यवाही आयोजित की गयी। ग्रामीणों के विरोध पर अपात्र एवं बाहरी व्यक्तियों को पट्टे की सूची से बाहर कर दिया गया। पट्टा कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सिरसी डैम की जमीन पर वर्षों से रह रहे तीन दर्जन मकान मालिकों को खाली करने के लिए सिंचाई विभाग नोटिस भेजा है। जिससे ग्रामीणों में खलबली मची है। भूमिहीनों ने आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की। गांव के कुछ पुराने पट्टेदारों ने यह भी बताया कि उनकी जमीन सिरसी बांध के पानी में बारहों महीने डूबी रहती है। खेतीबारी नहीं कर पाते। जीवन यापन के लिए सिरसी बांध से जमीन बदलकर अन्यत्र दिया जाय। इस सम्बन्ध में तहसीलदार रामजीत मौर्य ने बताया की जमीन बदलवाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा ही संभव है। पूर्व पट्टेदारों की पानी में डूबी जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने एसडीएम तहसीलदार मौके पर गए।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger