Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। संपूर्ण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की गई बढोतरी के कारण जनता का जीना दूभर हो गया है। दैनिक जीवन आवश्यकताओं का पेट्रोल और डीजल से शीघ्र रूप से जुडाव होने के परिणामस्वरूप हर कोई परेशान हाल है। केंद्र व राज्य सरकार की उक्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में दिनांक 19 सितम्बर दोपहर के समय 3.30 बजे तक मध्यवर्ती कार्यालय से आनंद दिघे चौक तक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पार्टी के सभी नगरसेवक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित आम जनता भारी संख्या में सहभागी थे। शोएब गुड्डू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रांताधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब तत्काल प्रभाव से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को कम करने की मांग की है , ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि महाराष्ट्र में 1 जुलाई 017 को पेट्रोल की कीमत 63 रूपए तथा डीजल की कीमत 58 रूपए प्रति लीटर थी इसकी अपेक्षा आज पेट्रोल की कीमत 79.41 रूपए तथा डीजल की कीमत 62.26 रूपए प्रति लीटर हो गई है। पिछले ढाई महीने में पेट्रोल की कीमत 16 रूपए और डीजल की कीमत 4 रूपए प्रति लीटर रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है। उक्त प्रकार की पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि आ शीघ्र रूप से प्रभाव जीवन की आवश्यकताओं पर पडा है, परिवहन महंगा होने के कारण सब्जी,अनाज, दूध आदि अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं महंगी हो गई हैं। जनता अभी केंद्र सरकार द्वारा लादी गई जीएसटी के प्रलय से नहीं निकल पाए थे जिनकी वजह से महंगाई ने उनकी कमर तोड कर रख दी है। नोकरियां तेजी से खत्म हो रही हैं और जनता की खरीदारी की ताकत दिनोदिन घटती जा रही है। ऐसी स्थिति में मध्यम और गरीब वर्ग कैसे जीवन गुजार सकता है जो देश के सामने बडा महत्वपूर्ण प्रश्न है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार खाडी में जारी संकट के कारण कच्चे तेल की कीमत में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त गिरावट आई है जिसका प्रभाव देश के तेल की कीमत पर भी पडना चाहिए था, परंतु जनता की भावनाओं को भडकाकर सरकार में आने वाली भाजपा सरकार ने लागत करने के अपेक्षा कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि भारत के कई पडोसी देश में पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। लेकिन भाजपा सरकार ने जनता के सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया है जिसकारण आत्महत्या करने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया है। वहीं शोएब गुड्डू ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के हक की रोटी छीनकर कार्पोरेट कंपनियों का पेट भरने वाली सरकार का एक भी निर्णय जनता के हित में नहीं है जो पिछले तीन वर्षों में देश की जनता ने देख लिया है। करोड़ों रुपये विज्ञापन के सहारे लोगों के सामने अपनी सरकार के प्रदर्शन को प्रदर्शित करने वाली इस सरकार का जमीनी स्तर पर काम शून्य है और सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है। उक्त धरने में जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व विधायक रशीद ताहिर मोमिन, हबीबुर्रहमान अंसारी, अहमद हुसैन सिद्दीकी, मुख्तार खान, वसीम अंसारी, हाजी नोमान खान, हलीम अंसारी, खान मतलूब सरदार, कुमार फडतरे, इमरान खान, तलहा मोमिन,अरूण राऊत,बब्लू अंसारी, तफज्जुल अंसारी, परवेज मोमिन, अशरफ खान मुन्ना, शकील पापा, मलिक मोमिन, याकूब अंसारी, मिर्जा जाकिर बेग, सुफियान शेख, इकबाल सिद्दीकी, मधुकर जगताप, फूलचंद यादव, नफीस अंसारी, गजानन शेटे , डॉ सैयद अब्दुल कादिर, कलीम खान, शाहिद मोमिन, शफीक जनाब,जकी महबूब अंसारी, जाकिर मोमिन आदि भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता सहभागी थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger