Ads (728x90)

राजगढ़ ,अलवर (अमन जैन)

राजगढ़ ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, स्थाई करने व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्र पर तालाबंदी रख दसवें दिन भी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से रैली निकलते हुए नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर तहसील परिसर के सामने मुख्यमंत्री वसुन्दरा राजे का पुतला फूंका। ब्लॉक अध्यक्ष कविता परेवा ने बताया कि इससे पूर्व सीडीपीओ कार्यालय से कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर रैली निकाली गयी। रैली चौपड़ बाजार होते हुए, तहसील परिसर पहुंची। इस दौरान कार्यकर्त्ताओ ने तहसील परिसर में पुतले को रखकर नारेबाजी की। परेवा ने बताया कि महिलाकर्मियों को नियमित राज कर्मचारी बनाये, 15000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाए, महिला पर्वेक्षक के रिक्त पदों पर 50 प्रतिशत कोर्ट के तहत कार्यकर्ताओं से भरे जाए, आशाओं को एएनएम के समकक्ष मानते हुए चिकित्साकर्मी बनाया जाए, एएनएम भर्ती में 25 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाए, आशाओं से आशा सुपरवाइजर व आशा समन्वयक बनाए जाए, साथीन से प्रचेता पद भरे जाए, मृतक व मानदेय सेवामुक्त महिला कर्मियों को बीमा राशि का भुगतान कराया जाए, एवं ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की। इस दौरान तहसील परिसर के बाहर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कविता परेवा, सुमन शर्मा, रीना देवी, मंजू देवी, प्रियंका, संतोष पारीक, मधु शर्मा सहित सैकड़ों आंगनबाडी महिलाकर्मी मौजूद रही।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger