Ads (728x90)

अपने गली, दरवाजे के सामने कभी झाड़ू लगाते नहीं मना रहे है स्वच्छता पखवारा

मीरजापुर। छपास का रोग भी बड़ा अजीब है। देखिये न भगवा दल के धुरंधर बयान बहादुरों का इन दिनों हाथों में झाड़ू उठाये सड़क पर आ गये है। इनके सड़क पर आने के वजह भी है। इनके दल द्वारा इन दिनों स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। ऐसे में इन बयान बहादुरों के हाथ एक सुनहरा चांस लग गया है यों कह ले कि बिल्ली के भाग्य से टूट गया हो। दल के स्वच्छता पखवारा के बहाने अखबारों में नाम फोटो छपने का अवसर जो मिल गया है। मजे कि बात है यह वहीं नेता है जो अपने गली-मुहल्लें की सड़क को कभी साफ करने की जहमत नहीं उठाये यहां तक की घर में सफाई नहीं करते क्योंकि इस काम के लिये नौकरानी है। ऐसे में यह किस मनोयोग से कितनी लगन से स्वच्छता के प्रति गंभीर और सजग है आसानी से समझा जा सकता है। युवाओं की टीम जो सुबह 8 बजे के बाद सो कर उठ रही है वह भी हाथों में झाडू लिये सड़क पर आ गई है। एक नेता जो शिक्षक भी है वह भी झाडू लेकर कालोनी में टहल रहे है, ऐसे ही एक और नेता है जिनके चरचे इन दिनों सेल्फी वाले नेता वह भी महिला नेत्रियों संग खुब हो रही है। कुल मिलाकर देखा जाये तो भगवा दल के स्वच्छता पखवारा में दम कम दिखावा ज्यादा दिखलाई दे रहा है। ऐसे में सहज ही समझा और देखा जा सकता है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के मिशन को कितना सफल बनाने कि दिशा में लगे हुये है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger