Ads (728x90)

-

तीन दिन का दिया अल्टीमेटम



मीरजापुर। पूर्वांचल किसान विकास समिति के बैनर तले रामनगीना सिंह पटेल की अध्यक्षता में सैकड़ो किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली पानी की मांग को लेकर मड़िहान तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा और कहा कि तीन दिन में धधरौल बांध का पानी टेल अमोई पुरवा तक नही पहुंचा तो किसान मड़िहान तहसील के सामने मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर सड़क जाम करेंगे। किसानो की मांग है कि बांध में प्रयाप्त पानी होने के बावजूद सिंचाई के अभाव में धान की फसल सूख रही है। अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बारिस का इंतजार कर रहे हैं। सोनलिफ्ट कैनाल का पानी सोनभद्र की सीमा तक सीमित रह जाता है। किसान अध्यक्ष ने मांग किया कि सोनलिफ्ट व बांध का पानी साथ-साथ छोड़ा जाय तो टेल तक सिंचाई हो सकती है। किसानों ने कहा कि तीन दिन के अंदर मड़िहान ब्रांच के लिए नहर में नहीं छोड़ा गया तो धान की फसल सूख जायेगी। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना होगा। खेती में पूरी लागत लगाने के बाद भी पैदावार नहीं हुआ तो किसान भुखमरी के शिकार हो सकते हैं। लगातार कई वर्षों से अंतराल में सूखा पड़ने से किसानों की कमर टूट चुकी है। ग्रामीण अंचल में किसानों को 18घंटे की बजाय आठ घंटे बिजली मिल रही है। वह भी अघोषित कटौती के साथ लो बोल्टेज। कब लाइट आती है कब चली जाती है, पता ही नही चलता। बिल जमा करने के बाद भी किसानो का बिल घटाया नही जा रहा है। दो वर्ष पूर्व सूखाराहत का पैसा तहसील अधिकारी वितरण करने के बजाय वापस कर दिया। सरकार से पैसा मंगाकर किसानों का हक दिलाया जाय। ट्रांसफार्मर जलने पर बदलवाने के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ता है। जिले के सभी जरगों, अहरौरा, डोंगिया, सिरसी आदि डैम से किसानों की समिति बनाकर सिंचाई की लिए रोस्टर बनाकर किसानो को पानी देने की व्यवस्था की जाये। जिसकी प्रतिलिपि पत्र मुख्यमंत्री को भी दिया गया। उपजिलाधिकारी के अलावा अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एसडीओ अतुल रघुबंशी व सहायक अभियंता सिंचाई बिभाग के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया। किसानों की सभा में मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों में डांक्टर प्रदीप सिंह पटेल, अर्जुन, बीपी पटेल, सम्बोधन कुशवाहा, तसौअर अली, शंकर प्रधान, मुसाफिर मौर्य, श्रावण पटेल, रामललित, विजय शंकर, हीरामनी कोल, मुमताज आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger