Ads (728x90)

मीरजापुर।एक तरफ तो प्रदेश सरकार जननी सुरक्षा के नाम पर तमाम सुविधाओं का पिटारा खोल दे रही है, लेकिन महकमा है जो पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में जो देखने को मिला वह व्यवस्था का पोल खोलता दिखलाई दिया। मजे कि बात है कि चुनार विधायक भी मौके पर फल वितरण करने पहुंचे थे लेकिन क्या मजाल महकमा तेजी दिखलाता। बताते चले कि मंगलवार को चुनार विधायक अनुराग सिंह फल वितरण करने जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे। वह जैसे ही जननी सुरक्षा वार्ड में पहुंचे थे वैसे ही वहां का हाल बेहाल देख तथा मरीजों का हाथ पंखा झलता देख सभी दंग हो उठे। मजे की बात है कि पूरा वार्ड भरा होने और उमश, गर्मी से बेहाल लेकिन अस्पताल प्रशासन ने न तो जनरेटर चालू कराने की जरूरत महसूस किया ना ही गर्मी से बेहाल लोगों को राहत देने का कोई जतन किया गया। वार्ड में भर्ती महिलाओं का स्पष्ट कहना रहा कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को गर्मी के बारे में बुरा हाल हो उठा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता है। मजे कि बात है कि विधायक के संग मौके पर सीएमओं और सीएमएस भी मौजूद रही बावजूद इसके की क्या मजाल की जनरेटर चालू करवा कर भर्ती जनों को राहत देने का प्रयास किया गया होता। इसी बीच एक युवक ने बच्चा जनने के बाद दो-दो हजार मांगने की शिकायत कर सभी को दंग कर दिया जिसे सुनने ही अधिकारी बंग्ले झांकने लगे। वहीं विधायक भृगूटी तन गयी। उन्होंने कहां कि आखिरकार ऐसा हो नहीं रहा है तो शिकायत कहां से आ रही है। उन्होंने कहा कि जहां आने वाले मरीजों व उनके तिमारदारों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। धन उगाई की शिकायत कदापि नहीं आनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने कुछ मरीजों द्वारा पानी की सप्लाई न होने से बाहर से पानी लाने, शौचालय में पानी न होने की शिकायतों पर भी सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित किया कि इन समस्याओं को तत्काल दूर किया जाये। अन्यथा शासन स्तर पर इसकी शिकायत की जायेगी।

कार्यकर्ताओं संग चुनार विधायक ने महिला अस्पताल में किया फल वितरण

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger