Ads (728x90)

राजगढ़ ,अलवर (अमन जैन)
अलवर जिला राजस्थान का कश्मीर कहलाता है और कश्मीर का छोटा सा हिस्सा राजगढ़ भी है लेकिन सुविधा होते हुए भी असुविधा कुछ हजम सी नही होती जी राजगढ़ मैं यात्रा के लिए यात्री भी है बस स्टैंड भी है और क्षेत्र से बस भी चलती है लेकिन आमजन को तभ भी असुविधा हो रही है क्योकि राजगढ़ क्षेत्र के बस स्टैंड पर दिन भर मैं 8या 10 बस से ज्यादा नही आती जबकी क्षेत्र का बस स्टैंड कई लाखो रूपये की लागत से तैयार किया गया था जबकि सारी बसे मेला का चोराहा होती ही चली जाती है क्षेत्र के बस स्टैंड होते हुए भी बस नही आती है कस्बे वासियो का कहना है की बस स्टैंड पर पता नही कब बस आये इससे बढ़िया 5 या 10 रूपये अतरिक्त लगाकर बाईपास ही चले जाये कम से कम 5 या 10 मिनिट मैं बस तो मिल जायेगी जबकि बस स्टैंड से मेले के चौराहे तक की दुरी मुश्किल से 2 किलोमीटर तक होगी तभ भी बस क्षेत्र के बस स्टैंड पर नही आती क्षेत्र के बस स्टैंड से तो निजी बस जीप ही चलती है जिसके कारण लोगो को उसमे ही सफर करना पड़ता है इस सम्बन्ध मैं क्षेत्र के रोडवेज के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की विभाग के सभी उच्च अधिकारियो को इस मामले मैं अवगत भी कराया लेकिन कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा दूसरी और कस्बे वासियो का कहना है की एक दिन यह बस स्टैंड सुविधा के अभाव मैं बन्द हो जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगो को और दिक्कते आयेंगी कई बार कस्बे के आमजन ने और राजनैतिक लोगो ने बस स्टैंड पर बसो के आवागमन को लेकर भरसक प्रयास किये लेकिन किसी की एक ना चली और बस बढ़ने की वजाह घटती चली गयी बस स्टैंड का अब हाल ऐसा है ना तो कोई अब आमजन ध्यान देने लगा है ना कोई क्षेत्रीय प्रशाशन यात्रियों के लिए अभ बस स्टैंड से यात्रा करना दूभर हो गया है गर्मियों की छुट्टियों मैं तो क्षेत्र का बस स्टैंड छोटे -छोटे बच्चों के लिए क्रिकेट का मैदान बन गया क्योकि सब जानते है बस तो आती नही एक दो बसे आएँगी तो हट जायेगे नही तो चलने दो अपना बैट -बल्ला कस्बे के बस स्टैंड का दिन के हालात ही ऐसे है तो शाम और रात्री के कैसे होंगे यह सोचने वाली बात है शाम 5 बजे बाद तो बस स्टैंड के कमरो और टिकट विंडो पर ताला लटक जाता है क्योकि सबको मालूम है बस दिन मैं नही आती तो रात मैं क्या खाक आयेगी अब लोग इस इन्तजार मैं है कब कोई क्षेत्रीय प्रसाशनिक अधिकारी इस मामले मैं ध्यान दे और लोगो को बस की सुविधा का लाभ हो सके अन्यथा बस स्टैंड के एक दिन हमेशा -हमेशा के लिए ताला लटक जायेगा

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger