Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी तालुका के ऐतिहासिक पांडव कालीन शिवमंदिर से प्रसिद्ध लोनाड - चौधरपाडा ग्रुपग्रामपंचायत के सरपंचपद पर शिवसेना की गीता बालाराम घरत की नियुक्ती की गई है .लोनाड चौधरपाडा ग्रामपंचायत के विद्यमान सरपंच भगवान केणे ने आपसी सहमति से त्यागपत्र दे दिया था जिस कारण यह पद रिक्त था। उक्त सरपंचपद के चुनाव के लिए ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था . तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार पंचायत समिति कार्यालय के शाखा अभियंता आर.जी.राठोड को पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था .सरपंच पद के लिए शिवसेना गीता बालाराम घरत तथा भाजपा गट के नवनाथ काशिनाथ चौधरी इन दोनों उमेदवारों ने नामांकन पत्र भरा था .उक्त अवसर पर चुनाव के लिए शिवसेना की गीता घरत को ९ तथा भाजपा के नवनाथ चौधरी को केवल ३ मत मिले .परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी आर.जी.राठोड ने गीता घरत को सरपंच पद के लिए नियुक्त करते हुए घोषणा की है .गीता घरत के सरपंच पद पर निर्वाचित होते ही पूर्व सरपंच भगवान केणे,शिवसेना गटनेता संजय म्हात्रे,पूर्व जि.प.सदस्य कृष्णा वाकडे,उपसरपंच कविता इंद्रपाल तरे,सदस्य शोभा सचिन गायकवाड ,नम्रता चौधरी,प्रमिला वाकडे,जयवंती दत्तु भंडारी,राजेश तरे,संतोष वाघे आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच गीता घरत को पुष्पमाला अर्पण कर अभिनंदन किया .लोनाड ग्रामपंचायत सरपंच पद पर शिवसेना की गीता घरत को निर्वाचित होने के लिए शिवसेना तालुका प्रमुख इंद्रपाल तरे,जितेंद्र गायकवाड,सचिन गायकवाड,प्रभाकर भामरे आदि ने हरसंभव अथक प्रयास किया है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger