Ads (728x90)

 
नगरसेवक हुए प्रशासन पर आक्रामक। भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा महासभा हंगामेदार रही ।सभी राजनैतिक दलों के नगरसेवकों ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर मनपा प्रशासन को घेरा जो प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई ।भिवंडी शहर मे स्वच्छता, पानी, खराब व असंख्य गड्ढों वाली सड़कें, वृक्षों की कटाई, ड्रेनेज लाईन निर्माण, जर्जर गटर व चेंबर आदि से नागरिकों को हो रही परेशानियों की ओर नगरसेवकों द्वारा महापौर जावेद दलवी तथा मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जमकर हंगामेबाजी की । महापौर जावेद दलवी ने नगरसेवकों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और उसके निवारण के लिए मनपा प्रशासन को निर्देश दिया है।ज्ञात हो कि महासभा की व्यासपीठ पर महापौर जावेद दलवी, उप महापौर मनोज काटेकर, मनपा आयुक्त डाॅ योगेश म्हसे, अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब, नगर सचिव अनिल प्रधान उपस्थित थे।गौरतलब हो कि, भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका की महासभा महापौर जावेद दलवी की अध्यक्षता में सम्पन्नं हुई । उक्त महासभा में नगरसेवकों द्वारा जनहित के मुद्दे उठाए गए तथा मनपा प्रशासन की कर्यप्रणाली के विरुद्ध कडी टिप्पणी की । महासभा में उपस्थित नगरसेवक मदन कृष्णा नाइक बुआ, विलास आर पाटिल, विकास निकम, सिराज ताहिर, इमरान खान, खान मतलूब सरदार, सुमित पाटिल,मुख़्तार मोहम्मद अली खान,अरुण राउत,तलहा मोमिन,वसीम अंसारी,निलेश चौधरी, परवेज मोमिन, मलिक मोमिन, फराज बहाउद्दीन आदि नगरसेवकों ने नागरी समस्याओं को महापौर दलवी के समक्ष उठाते हुए आक्रोशित होते हुए कहा कि, मनपा प्रशासन की गलत नीति व घटिया कार्यप्रणाली के शिकार लाखों शहरवासी प्रतिदिन हो रहे हैं व प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है जो एक गंभीर समस्या है । भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी ने मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कडी निंदा व आलोचना करते हुए कहा कि, नागरी समस्याओं के निदान की कोई चिंता मनपा आयुक्त म्हसे को नही है, मनपा आयुक्त के पास नगरसेवकों से भेंटवार्ता व चर्चा करने के लिए समय नही है वह अधिकारियों के साथ केवल मीटिंग कर समय गुजार रहे है। मनपा आयुक्त की लचर कार्यप्रणाली से शहर का सत्यानाश हो गया है। मनपा आयुक्त द्वारा खस्ताहाल सड़कें, गंदगी का साम्राज्य, दूषित पानी कीआपूर्ति, शासन की जनहित योजनाओं को पूरा करने में टालमटोल से शहर की दशा पूर्णतया नरक जैसी हो गई है। पूर्व महापौर विलास पाटिल, विकास निकम, सिराज ताहिर आदि नें नागरी सुविधाओं हेतु अत्यावश्यक कार्य किये जाने पर जोर दिया। नगरसेवकों ने चिंता जताते हुए मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे को इंगित करते हुए कहा कि, आयुक्त नगरसेवकों की बात पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं। वार्ड की जनता आवश्यक कार्य न होने पर नगरसेवकों को गालियाँ तक दे रहे हैं ऐसी स्थिति में नगरसेवकों के समक्ष मुंह छिपाने के अलावा कोई अन्य विकल्प बचा ही नही ।साठेनगर की नगरसेविका साकरा ताई बागड़े, कामिनी पाटिल आदि ने समय पूर्व वृक्ष की कटाई न किये जाने से हुई जानलेवा घटना में 2 लोगों की दुखद मौत व 9 लोगों के घायल होने को मनपा प्रशासन की लापरवाही करार दिया व मनपा उद्यान अधीक्षक शंखे को निलंबित करने की मांग की। इसी प्रकार नगरसेवकों ने ड्रेनेज लाईन का निर्माण शुरू किये जाने, ठेकेदार को नियमों के तहत कार्य किये जाने व शहरवासियों के हित में शासन द्वारा 205 करोड़ की निधि से मंजूर 100 एमएलडी पानी की अमृत योजना को तत्काल शुरू किये जाने की मांग महापौर व आयुक्त के समक्ष रखी । मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ने स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, लगभग 20 हजार स्ट्रीट लाइट हैं जिसमें आधी बन्द रहती हैं। मनपा अधिकारी अपनी जेब भरकर ठेकेदारों को पूरा भुगतान करते हैं इस प्रकार से भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है । मनपा आयुक्त केवल मनपा की आर्थिक स्थिति दयनीय होने का रोना रोते हुते शहर के सभी विकास कार्यों को रोक दिया है जिससे शहरवासी अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पहली बार नगरसेविका चुनी गई रिसिका प्रदीप राका व कसब अशरफ खान ने चिंता जताते हुए कहा कि, इतने वर्षों बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है जो अतिगंभीर, शर्मनाक व चिंताजनक है।यदि मनपा प्रशासन उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए गंभीर नहीं हुआ तो शहर की शांति प्रिय जनता को हमलोग उनके बीच जाकर कैसे विश्वास दिलाएं कि जनता को नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी प्रशासन इसे सुनिश्चित करे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger