Ads (728x90)

शासन द्वारा 15 करोड़ रूपये का आर्थिक अनुदान बंद किए जाने से मनपा प्रशासन के समक्ष बढा आर्थिक संकट।

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे के अथक प्रयासों के बावजूद भिवंडी मनपा खुले में शौच मुक्त के दंश से नही निकल सकी है. मनपा सीमांतर्गत खुले में शौच मुक्ति की समुचित पड़ताल के बाद शासन द्वारा भिवंडी मनपा को दिया जा रहा है कलगभ 15 करोड़ रूपया का आर्थिक अनुदान 1 सितम्बर से बंद कर दिया गया है. उक्त जानकारी नगर विकास सह सचिव पांडुरंग जाधव द्वारा मनपा आयुक्त को लिखित पत्र के माध्यम से दी गई है. महाराष्ट्र शासन द्वारा मनपा को प्रतिमाह दिया जा रहा आर्थिक अनुदान बंद किये जानें से मनपा प्रशासन को आर्थिक संकट के आसार बढ़ गये हैं.

गौरतलब हो कि, महाराष्ट्र नगर विकास सह सचिव पांडुरंग जाधव द्वारा मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे को लिखित पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि, केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 15 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश में की गई थी. केंद्र सरकार के निर्देश पर महाराष्ट्र राज्य द्वारा स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान (नागरी) का शुभारंभ 24 अप्रैल 2015 व 15 मई 2015 से करते हुए राज्य की सभी महानगरपालिका/नगर परिषद/नगर पंचायत को 2 अक्टूबर 2017 तक खुले में शौच मुक्त किये जाने हेतु उपाय योजना बनाये जाने व अनुपालन कर खुले में शौच मुक्ति हेतु शतप्रतिशत कदम उठाये जानें का आदेश दिया था जो भिवंडी मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण अंजाम तक नहीं पहुंचा है. खुले में शौच मुक्ति की समयावधि बीत जानें के बाद शासन द्वारा एनजीओ के माध्यम से कराए गये जमीनी सर्वे में हकीकत सामने आने के बाद नगर विकास विभाग शासन द्वारा लगभग 15 करोड़ रूपया भिवंडी मनपा को दिया जानें वाला प्रतिमाह आर्थिक अनुदान तत्काल प्रभाव से बंद कर मनपा प्रशासन को सूचित कर दिया है. शासन द्वारा मिलने वाला प्रतिमाह आर्थिक अनुदान बंद होने से मनपा प्रशासन के समक्ष भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.



मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे नें कहा कि, भिवंडी मजदूर बहुल शहर है. लाखों मजदूर छोटी-छोटी खोलियों में जीवन व्यतीत करते हैं. गरीब मजदूरों की सभी खोलियों में शौचालय निर्माण किया जाना नितांत असंभव है जिसके समाधान हेतु क्षेत्र में कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण किये जानें का कार्य शुरू है. भिवंडी मनपा समूचे मनपा क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त किये जाने के प्रयास में जुटी हुई है जिसके तहत सभी जरूरतमंद नागरिकों को शौचालय निर्माण हेतु आवशयक राशि प्रदान की जा रही है. मनपा द्वारा सर्वे कर 5856 लाभार्थियों को शौचालय आवंटित किये गये हैं जिसमे लगभग 2000 से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चूका है शेष निर्माणाधीन हैं जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. आगामी 2 अक्टूबर से पूर्व भिवंडी को खुले में शौच मुक्त किये जानें हेतु निरंतर हर संभव प्रयास जारी है. मनपा का अनुदान रोके जाने पर आयुक्त नें कहा कि, शासन स्तर पर समग्र जानकारी देते हुए आवश्यक पत्र व्यवहार किया गया है आशा है कि सफलता जरूर मिलेगी.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger