Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के कुल पांचों प्रभाग में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत महापौर जावेद दलवी,मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे, अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर महापौर जावेद दलवी व मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने भिवंडी के नागरिकों से अपील की है कि इस विशेष स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने परिसर तथा शहर को साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए में अहम योगदान दें |
गौरतलब हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत रविवार 24 सितम्बर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सभी पांच प्रभागों में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत महापौर जावेद दलवी, आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे, अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभाग समिति क्र.01 अं तर्गत भिवंडी एसटी स्टैंड से नागाँव, फातिमानगर, गायत्रीनगर पुलिस चौकी तक सड़क के दोनों तरफ, प्रभाग क्र.02 साईंबाबा मंदिर कल्याण रोड से शांतिनगर पुलिस स्टेशन तक दोनों तरफ, प्रभाग क्र.03 में वरालदेवी माता मंगल कार्यालय से तडाली रोड तक दोनों तरफ, प्रभाग क्र.04 में सुतार आली से आज़मीनगर दीवानशाह दरगाह रोड तक दोनों तरफ तथा आसपास, प्रभाग क्र.05 में मंडई से ब्राह्मण आली रोड, नज़राना सिनेमा से पीरबाबा रोड, तिलक चौक से झंडानाका रोड, तीन बत्ती कपड़ा मार्केट से पुलिस चौकी तथा पुलिस चौकी से मंडई रोड के दोनों तरफ प्लास्टिक कचरा, नाली की सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव, पाइपलाइन तथा ड्रेनेजलाइन के लीकेज व स्ट्रीट लाइट की दुरुस्ती का कार्य किया गया | जिसकी देखरेख कर मूल्याांकन अधिकारी वंदना गुलवे, शहर अभियन्ता संदीप सोमानी, उपायुक्त दीपक कुर्लेकर, जलापूर्ति अभियंता एस.आर. निकम तथा अन्य अधिकारियों की निगरानी में किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर जावेद दलवी, आयुक्त डॉ. म्हसे, उपमहापौर मनोज काटेकर, नगरसेवक मदन कृष्णा नाईक बुआ, वसीम अंसारी, डॉ. जुबेर अंसारी, समाजसेवक प्रदीप पप्पू राका, गजानन शेटे के साथ सेवाभावी संस्थाएं, महिला बचत गट, मेडिकल एसोसिएशन्स ने भाग लिया। साथ ही विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर जनजागृति हेतु रैली निकाली और पथनाटक का आयोजन किया। मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके के अनुसार 25 सितम्बर सुबह नौ बजे से दोपहर दस बजे तक भिवंडी शहर के सभी अस्पताल, गार्डेन, महापुरुषों के स्मारक, बस स्टैंड, तालाब और शौचालय परिसरों को साफ़ सफाई करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी से जुड़कर अपने शहर तथा देश को स्वच्छ करने की अपील महापौर जावेद दलवी व मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे द्वारा की गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger