Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी।मनपा क्षेत्र में रोड रास्ते जर्जर हो चुके हैं तथा असंख्य गढ्ढे हैं जिस कारण प्रवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटनाओं का घटित होना आम बात हो गई है साथ ही यातायात बाधित रहना मानव जैसे भिवंडी के भाग्य में शामिल हैं। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे से भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं को अवगत कराया और मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जकातनाक से औलिया मस्जिद, अमजदिया स्कूल, सलाहुद्दीन अय्यबी स्कूल से वफा कॉम्प्लेक्स शांतीनगर पुलिस चौकी होते हुए के जी एन चौक से गौसिया मस्जिद से चिश्तिया मस्जिद, आजाद नगर भाजी मार्केट से बिलाल मस्जिद अमन मंजिल, फातिमा नगर, नायगावं ग्लैक्सी टाकीज से बैतुस्सलाम मस्जिद होते हुए एस टी स्टॅड तक, इसी प्रकार वंजार पट्टी नाक से आमिना बाग म्हाडा कालोनी, संगम पाडा से रजा मस्जिद, पांजरा पुल से शिवाजी चौक से भिवंडी टाकीज व बाजार पेठ से चूड़ी मोहल्ला, हिन्दुस्तानी मस्जिद से दरगाह रोड होते हुए दीवान शाह आदि क्षेत्रों की जर्जर व खस्ताहाल सडकों को परस्तिथि से ऐसा लगता है कि सडक में गढ्ढा नहीं है बल्कि सड़क गढ्ढे में है। इन रास्तों पर वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों तथा रिक्शा चालकों को भी अनेक प्रकार की कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है और सडक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तथा कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। विशेष रूप से छात्रों को स्कूल लेकर जाने व आने वाले कई रिक्शा पल्टी हो चुके हैं।इसी प्रकार असंख्य गढ्ढे होने के कारण उक्त गढ्ढो में मलयुक्त पानी जमा होने के कारण वाहनों के आवागमन से कीचड जैसा साम्राज्य है जो सभी के लिए हानिकारक बना हुआ है। उपरोक्त विषयों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त सभी रोड का काम एक सप्ताह में जंगी पैमाने पर शुरू करते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर वातावरण उपलब्ध कराएं अन्यथा समाजवादी पार्टी मनपा आयुक्त व महापौर के विरुद्ध धिक्कार मोर्चा निकालेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी।उक्त शिष्टमंडल में महिला अध्यक्षा सूग्गी देवी यादव, रईस खान, अनवर चौहान,इस्माईल रंगरेज, नोमान अंसारी,अस्लम फैजाबादी, अजीम आजमी शामिल थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger