Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर महानगरपालिका क्षेत्र में हर तरफ कचरों का साम्राज्य है जिसकी दुर्गंध से शहर वासी परेशान हैं।शहर को कचारा मूक्त करने के लिए मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें शासन निर्देशानुसार १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक के दरम्यान पंधरवडा ' स्वच्छता हिच सेवा ' इस अभियान को हाथ में लेकर २४ सितम्बर को मनपा प्रभाग समिति १ से ५ अंतर्गत सूबह ९ से २ बजे के दरम्यान स्वच्छता महाअभियान का आयोजन किया गया है.उक्त महाअभियान में प्रभाग समिति - १ अंतर्गत एसटी स्टॅन्ड से नागांव तथा फातमानगर ,गायत्री नगर। प्रभाग समिति - २ साईबाबा मंदिर ( जकात नाका ) से शांतीनगर पुलिस स्टेशन तक। प्रभाग समिति - ३ - वऱालदेवी माता मंगलभवन से ताडाली परिसर। प्रभाग समिति क्र.४ - सुतार आली से आजमीनगर दीवानशाह दर्गाह परिसर । प्रभाग समिति - ५ मंडई बीजीपी दवाखाना से ब्राम्हण आली ,नझराना टॉकीज से पीर बाबा दर्गाह ,तिलक चौक ,झेंडा नाका ,तीनबत्ती कपडा मार्केट से पुलिस चौकी तक व उससे आगे मंडई आदि मनपा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता महाअभियान का आयोजन किया गया है .परंतु मनपा आरोग्य निरीक्षक शहर स्वच्छता कार्यों में दुर्लक्ष कर रहे हैं जिसकारण शहर में कचरों को ढेर लगा हुआ है जो नागरिकों के आरोग्य के लिए धोका बना हुआ है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger