Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन



भिवंडी। एम एच पंडित । भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे द्वारा आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि शहर के वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारी व ठेकेदारों को वेतन का भुगतान उसी समय मिलेगा जब वह वार्ड के नगरसेवक से साफ़-सफाई कार्य की एनओसी लाकर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । भिवंडी मनपा साफ़ सफाई विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों के काम में की जा रही घोर लापरवाही पर सख्त नाराज़गी व्यक्त करते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त ने कड़ा निर्देश देते हुए चेताया है कि सफाई कर्मचारियों तथा साफ़-सफाई के काम से जुड़े ठेकेदारों को वेतन व बिल का भुगतान उसी समय मिलेगा जब वह वार्ड के नगरसेवकों से सफाई कार्य संबंधी एनओसी लाकर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। मनपा आयुक्त के कड़े तेवर से भिवंडी मनपा सफाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि मनपा आयुक्त ने अब शहर में साफ़ सफाई की कमान सीधे तौर पर नगरसेवकों के हाथ में सौंप दी है |

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए वार्डों में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उसके बावजूद भिवंडी में जगह-जगह कचरों का साम्राज्य है। वार्डों से कचरा उठाने वाली घंटा गाड़ियाँ शहरों से कचरा नही उठाती, उन्हें केवल कागजों पर कचरा उठाते हुए दिखाए जाने की शिकायत नागरिकों तथा नगरसेवकों द्वारा मनपा आयुक्त को प्राप्त हो रही हैं। ज्ञात हो कि गणेशोत्सव और बकरीद त्यौहार के समय शहर में साफ़-सफाई की लचर व्यवस्था देखी गई, जिसकी शिकायत मनपा महापौर जावेद दलवी के साथ सभी नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त से कर बताया कि सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नही आते। घंटागाड़ी के ठेकेदार व साफ़ सफाई के ठेकेदारों की गाड़ियाँ केवल कागजों पर काम करती हैं। शहर में साफ़-सफाई के नाम पर प्रति माह में लाखों रूपए खर्च किए जाते हैं। अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार सांठगांठ कर भ्रष्टाचार करते हैं। महापौर जावेद दलवी सहित नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त से भेंटवार्ता कर यह बताया कि किस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान की धज्जियां शहर में उड़ाई जा रही हैं और बेलगाम कर्मचारी, अधिकारी मनपा आयुक्त तथा महापौर के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं |

भिवंडी मनपा के स्वास्थ विभाग के अंतर्गत सफाई विभाग के कर्मचारियों की निष्क्रियता व कामचोरी की शिकायतों से नाराज़ मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान से संबंधित अधिकारी उपायुक्त दीपक कुरलेकर, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी विनोद शिंगटे, आरोग्य अधिकारी सुभाष झलके के साथ बैठक कर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता गट की स्थापना की है। जिसके अनुसार भिवंडी के 90 वार्डों में सुबह दिए गए कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है। जिसमें घंटागाड़ी तय किए गए नियम के तहत वार्ड से कचरा एकत्र करेगी, कचरा उठाने वाले ठेकेदारों के डम्पर कचरा उठाकर डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करेंगे। उसके पश्चात कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना आवश्यक है। मनपा आयुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त शब्दों में यह आदेश दिया है कि साफ़-सफाई कार्य में लगे कर्मचारी को वेतन तथा ठेकेदारों के बिल का भुगतान उसी समय मिलेगा जब वह संबंधित वार्ड के नगरसेवक से काम पूरा होने का प्रमाण पत्र लगाएंगे और कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काम में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी |मनपा आयुक्त के सख्त रवैया से सफाई कर्मचारियों व ठेकेदारों में हडकंप मचा हुआ है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger