Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। त्यौहार पूर्व भिवंडी की सड़कों में हुए असंख्य गड्ढों की मरम्मत का कार्य करने में लापरवाही बरतने वाले मनपा बाँधकाम विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद भोईर को मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि गणेशोत्सव व बकरीद त्यौहार पर ड्यूटी व कार्य में ढिलाई करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी | आयुक्त के कड़े रुख को देखते हुए मनपा कमचारियों में हडकंप मचा है |

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र के सभी सड़कों पर असंख्य गड्ढे हो गए हैं | जिससे नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | त्यौहार के दिनों में नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों को तत्काल मरम्मत कर के नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने भिवंडी मनपा बांधकाम विभाग को दिया है | आयुक्त के आदेश के बावजूद मनपा बांधकाम विभाग के अधिकारी व इंजीनियर ठेकेदारों से मिलकर सड़कों के गड्ढों की मरम्मत का घटिया कार्य रहे थे | जिसकी भनक मनपा आयुक्त को लगी और उन्होंने गणेश विसर्जन के प्रमुख रास्ते का दौरा करना शुरू किया | प्रभाग समिति क्र.5 के अंतर्गत तीन बत्ती, नवी चाल, पारनाका, कासार आली, शिवाजीनगर, गोकुलनगर होकर, वंजारपट्टी नाका की ओर जाते समय आयुक्त ने देखा कि सड़कों पर हुए बड़े गड्ढे में भरे पानी में घटिया सामग्री खड़ी व डांबर डालकर पानी में गड्ढे भरे जा रहे थे | मनपा आयुक्त म्हसे ने रंगे हाथ ठेकेदारों व मनपा कर्मचारियों को पकड़ा और बुलाकर खरी खोटी सुनाई | इसी बीच महापौर जावेद दलवी व गणेश मंडल के लोगों ने मनपा आयुक्त से बांधकाम विभाग के अधिकारियों द्वारा गड्ढों की मरम्मत करने में घटिया सामाग्री का प्रयोग करने तथा लापरवाही से काम करने की शिकायत की | जिससे नाराज़ होकर मनपा आयुक्त डॉ. म्हसे ने मनपा बांधकाम विभाग के शहर अभियंता एस.आर. निकम को फटकार लगाई, साथ ही काम में लापरवाही बरतने के लिए कनिष्ठ अभियंता विनोद भोईर को निलंबित कर दिया है | साथ ही, मनपा आयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया कि गणेश विसर्जन मार्ग की पूरी तरह से निगरानी कर रास्ते में हुए गड्ढों को ठीक तरह से मरम्मत किया जाए अन्यथा निष्क्रियता बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger