Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी । भिवंडी के राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सांसद कपिल पाटिल की उपस्थिति में बुधवार को भाजपा में प्रवेश किया है। राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस तालुकाध्यक्ष जगन पाटिल अपने समर्थकों सहित तथा शिवसेना सहकार विभाग तालुकाध्यक्ष बबन दगडू पाटिल अपने अनेक शिवसैनिकों सहित भाजपा में प्रवेश कर भाजपा का झंडा कंधे पर उठा लिया है .भाजपा में प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं में कुछ सरपंचों का भी समावेश है .जिससे भाजपा ताकत निश्चित रूप से मजबूत हुई है तथा जनाधार में बढ़ोतरी .उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,भाजयुमोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल ,नगरसेवक महेश पाटिल ,ओबीसी मोर्चा के विभागीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर,तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे,राम माली आदि उपस्थित थे .राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस तालुकाध्यक्ष तथा पूर्व सरपंच जगन पाटिल ,शिवसेना के सहकार विभाग तालुकाध्यक्ष बबन पाटिल ,आमणे के सरपंच गणेश पाटिल ,खांडवल के सरपंच विकास शेलार,भिवंडी मनपा के पूर्व सभापती संदीप पाटिल ,देवरुंग के पूर्व सरपंच रमेश पाटिल ,पूर्व सरपंच बालू पाटिल ,जितू मोगरे,चिराडपाडा के अनिल जाधव,गुरुनाथ कारवे,पूर्व उपसरपंच ज्ञानदेव पाटिल ,विठ्ठल पाटिल ,किरवली क्षेत्र के जगन चोरघे,आमणे के पूर्व सरपंच दिलीप केणे,सुनील फुलोरे,प्रशांत पावशे,अशोक मनपेकर,किरण जोशी,राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के विभागीय अध्यक्ष राजेश पाटिल ,विश्वपाल केणे,वासुदेव पाटिल ,आमणेपाडा के शरद जोशी,मदन जाधव,सुभाष जाधव,स्वाद के पूर्व उपसरपंच सुरेश राघो पाटिल ,यशवंत पाटिल , काशिनाथ दलवी,रुपेश दलवी,अनंता दलवी,देवरुंग के राजेश पाटिल ,खांडवल के किरण केशव जोशी,अमोल पाटिल , शरद वाघे,नांदकर के अशोक रघुनाथ जोशी आदी ने भाजपा में प्रवेश किया है .उक्त सभी का सांसद कपिल पाटिल ने भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी। वहीं उक्त दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सांसद कपिल पाटिल द्वारा जारी विकास कार्यों तथा कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर हम लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है। और भविष्य पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए आश्वासन दिया।
> उक्त अवसर पर ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ने कहा कि भिवंडी में दिनोदिन भाजपा की स्थिति मजबूत हो रही है और आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के समय भिवंडी तालुका के विविध पार्टियों के स्थानिक नेता व कार्यकर्ता सांसद कपिल पाटिल के नेतृत्व में भाजपा में सहभागी हो रहे हैं .परिणामस्वरूप तालुका में भाजपा की स्थिति अधिक मजबूत हुई है .तालुका में जिला परिषद के 21 गट व पंचायत समिति के 42 गण है। इसलिए भिवंडी में भाजपा सबसे मजबूत स्थिति में है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger