Ads (728x90)

-पंडा समाज व मेला प्रशासन में नहीं बैठ रहा ताल-मेल

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नवरात्र मेला के शुरुआत से ही पण्डा समाज व पुलिस के बीच जो विवाद की शुरुआत हुई वो अभी तक जारी है। प्रतिदिन छोटे-छोटे विवाद जन्म ले रहे प्रतिदिन जिलाप्रशासन और पण्डा समाज आपस मे बैठक कर शांति का मार्ग भी तय करते है पर मन्दिर परिसर में आपसी तालमेल के अभाव के कारण दोनों पक्ष एक दूसरे पर असहयोग का आरोप लगाते भी देखे जा रहे है। इसका असर इस नवरात्र में आने वाले दर्शनार्थियों पर भी दिखाई दे रहा है। इस शारदीय नवरात्र में आम दिनों जैसी ही भीड़ हो रही है। प्रतिदिन मन्दिर विवाद की खबरे मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से दूर दूर तक प्रचारित हो रही है। शायद यही कारण है कि मां के दरबार मे इस नवरात्र में अपेक्षा से आधी भी भीड़ नही हो पाई है। नवरात्र में जहाँ प्रतिदिन लाखों दर्शनार्थियों का आना होता था वह संख्या इस नवरात्रि में हजारों में सिमट कर रह गई है। अगर दोनों संस्थाओं में जल्दी ही तालमेल स्थापित नही होता तो मन्दिर व्यवस्था के साथ साथ यहाँ के आमलोगों व आँगन्तुओं पर भी बुरा असर पड़ेगा। मन्दिर की मर्यादा का भी हनन सुनिश्चित है। इस मुद्दे पर बुधवार को पण्डा समाज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराने के बारे में विचार कर रहा है । इस संदर्भ में पण्डा समाज ने आज अपराह्न चार बजे मन्दिर के ऊपर स्थित पण्डा समाज के कार्यालय में नए पुराने सभी सदस्यों व पदधिकारों से सम्मिलित होने की अपील की है। उक्त जानकारी पण्डा समाज के अध्यक्ष ने दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झांकी पर दर्शनार्थियों के चढ़ावे को भी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उठा ले रहे है, जिस पर सिर्फ पंडो का ही अधिकार है ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger