Ads (728x90)

- ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में सपा ने अपना कद रखा बरकरार |

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवाज,संवाददाता

उन्नाव। असोहा ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में छेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 39 के सापेछ्य 37 छेत्र पंचायत सदस्यों के पहुचने पर कोरम के आभाव में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव गिरा |
असोहा ब्लॉक प्रमुख राजकुमार रावत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होकर चुनाव होना था | प्रशासन ने दोनों पच्छ की दमखम को देखते हुए चुस्त व् चाक चौबंद व्यवस्था की थी , दर्जनभर थानो की फ़ोर्स , एक प्लाटून पी एस सी व् दमकल की गाडियो सहित कई अन्य व्यवस्थाये की थी ताकि कोई अनहोनी न होने पाये।नियत समय से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई सर्व प्रथम सपाई राजकुमार रावत ब्लॉक परिसर में दाखिल हुए उसके 20 मिनट बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विवेक निर्मल ने लगभग 30 छेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक परिसर में प्रवेश किया , उसके बाद एक एक करके 1 घण्टे के अंतराल में 6 छेत्र पंचायत सदस्य और आये बाकि छेत्र पंचायत सदस्यों का इंतजार होता रहा लेकिन समय रहते कोई अन्य सदस्य नही आया लगभग साढे 12 बजे विवेक निर्मल के समर्थन में आये पूर्व प्रमुख नीटू बाजपेई व् पूर्व जिला अध्यछ गंगा प्रसाद वर्मा ने आरोप लगाते हुए सी ओ पुरवा से कहा की राजकुमार रावत के भाई रामदयाल छेत्र पंचायत सदस्यों को अपने आवास महिपत खेड़ा में बंधक बनाये हुए है , हमारी तरफ से एक महिला छेत्र पंचायत सदस्य जो बैठक में आ रही थी उसको जबरदस्ती बैठा लिया गया है , इस पर सी ओ ने तत्काल फ़ोर्स भेज कर महिपत खेड़ा स्तिथि उनके कार्यालय व् आवास पर छापा डाला गया परन्तु वहाँ पर कोई भी छेत्र पंचायत सदस्य मौजूद नही मिला |इसके बाद बैठक की समय सीमा समाप्त होते ही बैठक स्थगित कर दी गई , चुनाव की कमान सम्भाल रहे उप जिला धिकारी पुरवा प्रभु दयाल ने बताया की कोरम के आभाव में अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज किया गया है | 11 बजे से 1 बजे तक सदस्यों का इंतजार किया गया कुल 77 में आधे से अधिक सदस्य होने चाहिए थे इसलिए कोरम पूरा न होने के कारण अविश्वास स्थिगित होगया , और वर्तमान प्रमुख अपनी सीट बचाने में सफल रहे | जीत के जश्न में पूर्व विधायक उदयराज यादव सहित राजकुमार के हजारो समर्थक आवास पर अतीशबाज़ी कर मिठाई वितरित करते रहे , वही दूसरे पच्छ में मायूसी छाईं रही |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger