Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी में विगत बारह वर्षों से पर्यावरण मित्र गणेशोत्सव मनाने का जनजागृति अभियान चलाने वाली संस्था गायत्री परिवार, जायंटस क्लब और रोटरी क्लब भिवंडी की तरफ से पर्यावरण मित्र गणेशोत्सव स्पर्धा 2017 का पुरस्कार वितरण समारोह गायत्री परिवार मंदिर हॉल भिवंडी में संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित प्रमुख अतिथि पर्यावरण प्रेमी एड. दुर्गेश गुप्ता, विजय पटले, गगन जैन, गणेशोत्सव महामंडल भिवंडी अध्यक्ष मदन भोईर, पत्रकार गोपाल सिंह ठाकुर के करकमलों द्वारा प्रथम पुरस्कार बाल मित्र मंडल, कणेरी व वक्रतुंड मित्र मंडल, ब्राह्मड आली, द्वीतीय पुरस्कार जय भारत मित्र मंडल तथा तृतीय पुरस्कार एकता समाजिक संस्था मित्र मंडल को प्रदान किया गया।


उक्त कार्यकम में पर्यावरण मित्र एडवोकेट . दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि उक्त तीनों संस्थाओं के सहयोग से भिवंडी में पर्यावरण गणेशोत्सव मनाने का अभियान शुरू करने का असर भिवंडी में दिखाई देने लगा है। अब मंडलों का झुकाव मिट्टी से बनी गणेश मूर्ती तथा सजावट में एको-फ्रेंडली वस्तुओं का प्रयोग होने लगा है। केमिकल युक्त गुलाल की मात्रा का प्रयोग कम हो रहा है। इस अभियान को और निष्ठा से सतर्क आगे बढ़ाने की ज़रुरत है। इस अभियान में युवा पीढ़ी को जोड़ने के साथ सभी त्योहारों को प्रदूषण मुक्त बनाने का अभियान साथ-साथ चलाना होगा। विभिन्न विषयों पर आयोजित गणेशोत्सव मंडल में धामनकर नाका मित्र मंडल, पंडित नाना मित्र मंडल, जय बजरंग मित्र मंडल, संयुक्त मित्र मंडल, नामदेव सिम्पी समाज मंडल, चांदमल करवा कंपाउंड मित्र मंडल, प्रभुआली मित्र मंडल, मार्कंडेय स्पोर्ट मित्र मंडल सहित अन्य मंडल को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा दुपट्टा देकर पुरुस्कृत किया गया। संस्था की ओर से निरिक्षण मंडल सदस्य दास भाई पटेल, उपेन्द्र जोशी, सुनील भोसले, पी.डी. यादव, जयानंद केनी, जिग्नेश दवे, राजेन्द्र घैसास तथा सतीश भोजने को सम्मानित किया गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger