Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय भुकतान का शासनादेश जारी होने के पश्चात जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजे अपने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पश्चात जिले के सभी समायोजित शिक्षकों को 01 अगस्त से शिक्षामित्र पद पर उनकी वापसी मानते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें प्रति माह 10000 रूपये पर वर्ष में 11 माह मानदेय भुगतान किये जाने के आदेश दिए गए है। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों से शासन के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए है। बीएसए ने कहा है कि शासन के आदेश के पश्चात जिले के सभी समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र के पद पर नियमानुसार शिक्षण कार्य करेंगे। बीएसए ने बताया की शासन की ओर से उन्हें मूल विद्यालयों में वापसी से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं मिला है इसपर आदेश मिलने के पश्चात विचार किया जाएगा।
बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विद्यालय से सम्बंधित किसी भी खाते का संचालन अब शिक्षा मित्रो द्वारा संचालित नहीं होगा यदि किसी भी विद्यालय का खाता संचालित हो तो तत्काल खाते पर रोक लगाते हुए उसे नियमित शिक्षक ने नाम से संचालित कराये।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger