Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। ठाणे पुलिस आयुक्तालय सीमांतर्गत सैकडो रिक्शा चोरी प्रकरण घटित हो रहा है वहीं कोनगांव पुलिस स्टेशन के अपराध पथक ने अथक प्रयास कर के एक रिक्शा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है .इस गिरोह के पास से चोरी किया गया 14 रिक्शा बरामद कर चोर गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के यह गिरोह आरटीओ एजेंट होने की थाप मारकर चोरी के रिक्शा की विक्री करता था ऐसी जानकारी पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में प्रकाश में आई है। अरमान अजगर अली शेख (२५) गिरोह प्रमुख का नाम है जो कोनगांव स्थित रहता है। तथा इसके दो साथी अशफाक शकील शेख, (२३) व असमद सलीम शेख (३५) निवासी .बदलापूर ( प. ) जो गिरफ्तार रिक्शा चोरों के नाम हैं।पुलिस को सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोनगाव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत के परिसर में एक रिक्शा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी .उक्त चोरी के मामले की जांच वपुनि मंगेश सांवत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक पवन नांद्रे कर रहे थे .जिसकी जांच शुरू थी कि उक्त रिक्शा भिवंडी वाडा रोड पर महापोली गावं के रिक्शा स्टँड पर यात्री यातायात करने की जानकारी मिली . प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पथक उक्त स्थान पर पहुंच गया और चोरी हुआ रिक्शा का चालक से दस्तावेज की मांग की . परंतु किसी प्रकार का कोई भी अधिकृत दस्तावेज उसके पास नहीं मिला । विस्तृत जांच की तो उसने बताया कि यह रिक्शा कोन में रहने वाले आरटीओ एजेंट अरमान ने भंगार में निकला हुआ है यह बताकर मुझे विक्री किया है .इस प्रकार रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ .इसके बाद अपराध शाखा के पथक ने अरमान को हिरासत में लिया औल उससे गहन पूछताछ की तो उसने विविध पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत से रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार किया । और दो साथीदार द्वारा बदलापूर पश्चिम क्षेत्र से एक चाली के पीछे चोरी का रिक्शा लाकर रिक्शा का नंबर प्लेट,टायर तथा रिक्शा की पहचान मिटाकर नाम बदलकर इस रिक्शा की विक्री करने को स्वीकार करते हुए गिरोह के प्रमुख अरमान ने पुलिस को दी .जांच के दरम्यान चोरी हुए १७ रिक्शा में से ७ रिक्शा कल्याण के महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत तथा ६ रिक्शा बाजारपेठ एवं एक रिक्शा कोनगाव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत चोरी करने का मामला निष्पन हुआ है .तथा बाकी बचे ३ रिक्शा की तलाश जारी है। उक्त प्रकार की जानकारी वपुनि मंगेश सांवत ने देते हुए कहा कि इन चोरों के पास और भी चोरी किए गए अन्य रिक्शा मिलने की संभावना है इसी दृष्टी से पुलिस जांच कर रही है .उक्त गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने २५ सितम्बर तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आदेश दिया है .उक्त मामले की विस्तृत जांच अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक पवन नांद्रे कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger