Ads (728x90)

-त्योहारों का रंग पड़ जा रहा है फीका

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नवरात्र मेेला प्रांरभ होने के साथ बिजली कटौती का भी दौरा प्रारंभ हो जाने से लोगों की परेशानियों पर बल पड़ने लगे है। खासकर रात्रि के समय बिजली गुल हो जाने से लोगों की नींद जहां उचट जा रही है वहीं लोगाबाग रतजगा करने को विवश हो रहे है। शनिवार की रात नगर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल रहने से लोगों को रात जग कर बिताना पड़ा है। नगर के कुछ हिस्सों मसलन महुवरियां, शुक्लहां, रोडवेज, स्टेशन रोड, अनगढ़ आदि इलाकों में शनिवार की रात में गुल हुई बिजली लोगों को सारी रात छकाने के बाद सुबह आई भी तो काफी दिन दिकलने के बाद इससे लोगों को पानी आदि के लिए परेशान होना पड़ा है। नगर में इन दिनों नवरात्र के त्योहार की धूम चल रही है। विंध्याचल में जहां नवरात्र मेंला सहित मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन के लिए दूर-दराज सहित देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी ओर घरों में नवरात्र पूजन के साथ लोग व्रत रख पूजन आदि कर रहे है। दुर्गा पूजा पंडालों में भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने का कार्य जोरो पर चल रहा है ऐसे में बिजली की कटौती भारी पड़ने लगी है। मोहर्रम का पर्व भी सन्निकट है ऐसे समय में बिजली कटौती का होना लोगों को परेशान किए हुए है। लोगों ने जिला प्रशासन से नियमित बिजली आपूर्ति करने की मांग की है ताकि त्योहारों का रौनक फीका न पड़ने पाये।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger