Ads (728x90)

-जलालपुर-सारीपुर मार्ग की जर्जरता आवागमन में बनी बाधक

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर क्षेत्र से सटे मार्गो की स्थित जर्जर और जीर्ण शीर्ण होने से लोगों का आवागमन में बुराहाल हो रहा है। मार्गो की जर्जरता का आलम यह है कि आवागमन की परेशानियों कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं इस ओर कोई भी जिम्मेदारजन झांकने की भी जहमत नहीं उठाना चाह रहा है। नगर से सटे जलालपुर-सारीपुर मार्ग की स्थित जर्जर होने के साथ पूरी तरह से नारकीय हो उठी है। इस मार्ग से होकर कई गांवों के लोगांे का आवागमन बराबर होता है ऐसे में सड़क पर जगह-जगह जलजमाव के साथ सड़क की जर्जरता लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस मार्ग से स्कूल-कालेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं का भी जाना होता है जिन्हें सड़क पर जमंे गंदे पानी के बीच से होकर आना जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई बार इस मार्ग की दशा की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से इसके जीर्णोधार की गुहार लगाई गई, बावजूद आज तक कोई भी इस ओर झांकने तक नहीं आया। जिससे सड़क की दशा सुधरने को कौन कहे दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger