Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने सोमवार को सभी उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्षों सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-माफियाओं व सरकारी जमीनों पर अवैध रूप अतिक्रमणकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग द्वारा अपने जमीनों पर कब्जा हटवाने के कार्यवाही में लापरवाही बरती जा रही है उसके विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखते हुए मुख्य सचिव महोदय को भी अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागर में भू-माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के प्रगति की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में वन विभाग के 734 हेक्टेयर जमीन पर 487 अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त हुए अपर जिलाधिकारी से कहा कि प्रमुख सचिव वन से पत्राचार कर अवगत कराया जाये। बैठक में उपस्थित वन रेंजर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी 487 कब्जा धारको को 15 दिन में कब्जा हटाने के लिए नोटिस दे तथा इस दौरान कब्जा हटवाने के लिए टीम गठित कर 31 अगस्त तक अपनी कार्ययोजना उपलब्ध कराये ताकि पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सके। इसीप्रकार सिचाई विभाग के द्वारा भी कोई कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, चुनार, मड़िहान व लालगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लेखपालों को ग्राम समाज के समस्त जमीनों की संख्या निकालकर उपलब्ध कराये तथा 31 अगस्त तक कब्जा हटवाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि सदर तहसील अन्तर्गत 23 हेक्टेयर अवैध कब्जा वाले विभिन्न जमीनो का चिन्हांकन कर लिया गया हैं, जिनके विरूद्ध नोटिस देने की प्रक्रिया की जा रहीं हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय, निर्माण खण्ड़, एनएच, जिला पंचायत, मण्ड़ी समिति, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर, चुनार ,कछवां व अहरौरा के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाज के जमीनों के कब्जाधारको व बेदखली के लिए विधि का पालन करते हुए कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार विभागीय जमीनों पर अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारी की हैं, जरूरत पड़ने पर उन्हें मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अतिक्रमणकारी स्वयं से जमीन नहीं छोड़ता हैं उसपर खाली कराने पर आने वाला व्यय भी वसूला जायेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger