धरना पर बैठे शिक्षक संघ
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गयाकि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, अध्यापक व सहायक अध्यापकों के रिक्त पद सृजित किए जाएं। परिषदीय विद्यालयों में समायोजन स्थानांतरण नीति के तहत 30 अप्रैल 17 को आधार बनाया गया है तथा मनमाने ढंग से शासनादेशों के विपरीत कराए गए समायोजन निरस्त किए जाएं। 01 जनवरी 16 व उसके बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है। सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों को पेंशन निर्धारण हेतु शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाए। छात्र-छात्राओं को पेयजल, कक्षा में बैठने हेतु फर्नीचर, चहार दिवारी, शौचालय, बिजली, पंखे की समुचित व्यवस्था की जाए। विद्यालयांे की रंगाई, पुताई की धनराशि महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए वृद्धि की जाए। एक अप्रैल 2005 या उसके बाद नियुक्त हुए हैं उन सभी को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। महानगर, नगर क्षेत्र में अध्यापकों की भारी संख्या में कमी है। नगरीय क्षेत्रों में भी शिक्षकों की भर्ती की जाए। प्रत्येक विद्यालय में सुरक्षा हेतु एक चैकीदार, चपरासी की भर्ती की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील यादव, आशीष राजपूत, बृजपाल भदौरिया, दिलीप यादव, कदीर अहमद, नीरज, अशोक, सुरेश चन्द्र, जावेद अहमद, सत्यपाल राजपूत, सतेन्द्र सिंह यादव, वसीम हसन, रूचि वर्मा, शारदा चैधरी, धर्मेन्द्र कुमार, तस्लीम अहमद, प्रशांत सिंह, निशा, नीरज यादव, रेखा, अर्चना, रजनीश, रामशरन बाथम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook