Ads (728x90)

-यातायात, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया का आयोजन


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रातः से थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत त्रिमोहानी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें घनश्याम दास बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज मीरजापुर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने बड़े ही बेहतर तरीके से नाटक में प्रस्तुति देकर लोगों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित किया साथ ही पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों में सहयोग किये जाने हेतु लोगों में जागृति उत्पन्न करने का प्रयास किया। मुख्य रूप से लोगों को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया गया और नाटक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों अभियानों में आम जन की सहायता एवं सहयोग की भावना निहित होती है इसलिये इनमें पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर यातायात, इन्द्रनाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक, एसएनपाठक निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व बागीश विक्रम सिंह प्रभारी यातायात सहित काफी संख्या में नगर क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। नाटक के अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। छात्रों ने पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित पुलिस अधिकारीगण के साथ सेल्फी भी ली।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger