Ads (728x90)


कलेक्ट्रेट में नारे बाजी करती आंगनबाडी कर्मचारी व एसडीएम को ज्ञापन सोंपती

-मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम सौंपा

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान 

कन्नौज। आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के क्रम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से चुनाव पूर्व किए गए वादे को निभाए जाने की मांग की है।

धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि आंगनबाडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर पूरा वेतन, फण्ड, पेंशन आदि दिया जाए। आंगनबाडी कार्यकत्रियों को तत्काल 18 हजार मासिक मानदेय दिया जाए। आई.सी.डी.एस. योजना का निजीकरण पंचायतों का हस्तक्षेप पूरी तरह बन्द किया जाए। जनहित की आईसीडीएस योजनाका विस्तार करते हुए पहले से रिक्त पदों पर तत्काल आंगनबाडी कर्मचारियों की भर्तियां शुरू की जाएं। सभी लाभार्थियों को पूरा 12 महीने गुणवत्ता युक्त पोषाहार सुनिश्चित किया जाए। सहायिकाओं को कार्यकत्री तथा कार्यकत्री को मुख्य सेविका के पदों पर प्रमोशन शुरू किए जाएं। वर्षों से बकाया आंगनबाडी सेन्टरों के किराए का तत्काल भुगतान कराया जाए। बढे हुए मानदेय के एरियर का शीघ्र भुगतान कराया जाए। मानदेय प्रत्येक माह की 7 तारीख तक दिया जाए। आंगनबाडी सेन्टरांे में प्राथमिक स्कूलों की तरह गर्मियों तथा सर्दियों का अवकाश घोषित किया जाए। अपने मूल कार्यों के अलावा दूसरे विभागों के कार्य जैसे बीएलओ, राशन कार्ड सत्यापन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन आदि न थोपे जाएं। सभी केन्द्र सम्बन्धी अभिलेखों को पूर्ण करने हेतु रजिस्टर व समस्त उपयोगी वस्तुएं मुहैया कराई जाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ममता मिश्रा, सविता दुबे, सीमा बानो, नीलम तिवारी, विनीता दुबे, निशा संेगर, मुन्नी राठौर सहित सैकडों आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger