Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव


प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ के गौरा विकासखंड चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य गुड़िया बानो के पति मोहम्मद फहीम उर्फ पप्पू भाई है, जो जिला पंचायत सदस्य की राजनीति देखते हैं| ये कई ट्रकों के मालिक है व इनका ट्रांसपोर्ट का काम चलता है| जिला पंचायत सदस्य गुड़िया बानो के पति फहीम राजनीति के अलावा बिजनेस का काम देखते हैं| यह Scorpio गाड़ी से चलते हैं परंतु कल दिनांक 25 अगस्त को यह अपने छोटे भाई की गाड़ी ब्रेजा लेकर दिन में अपना व्यवसाय देख रहे थे| गाड़ी का नंबर यूपी 70 डी एन 3300 हैं, कल रात्रि में 9:00 बजे इनका भाई कलाम अपने ट्रक ड्राइवर को ब्रेजा गाड़ी से गांव छोड़ने गए थे जहाँ इनके ऊपर ब्रेजा गाड़ी पर ड्राइवर साइड में गाड़ी के गेट पर दो फायर तथा दो फायर ड्राइवर साइड शीशे पर किया गया तथा भागते समय एक फायर टायर पर मारा गया जिससे गाड़ी का टायर फट गया| कुल मिलाकर अपराधियों ने पांच फायर जिला पंचायत सदस्य को समझ कर गाड़ी पर किये|
घटनास्थल से दो Bullet (कारतूस) तथा 32 बोर रिवाल्वर के दो खोखे मिले हुए हैं, जो पुलिस को सौंप दिया गया है| इस मामले में एक नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली मानधाता में मुकदमा पंजीकृत हुआ है| इसके पूर्व भी जिला पंचायत सदस्य के पति फहीम उर्फ पप्पू के ट्रक नंबर यूपी 70 ई टी के चालक शहजाद ट्रक चला रहा था यह घटना विश्वनाथगंज मानधाता मोड़ की है लगभग 1 सप्ताह पूर्व की है इनकी ट्रक के आगे Bolero से रोक कर ट्रक के ड्राइवर से मारपीट की गई थी|
इस मामले की लिखित तहरीर देल्हूपुर चौकी इंचार्ज को सौंपी गई थी| ट्रक चालक शहजाद के द्वारा इस मामले में चौकी इंचार्ज अजीत शुक्ला के द्वारा दोनों के विरुद्ध 107 बटा 16 की कार्यवाही स्थानीय पुलिस के द्वारा की गई थी| इस कार्यवाही के बाद कल दिनांक 25 अगस्त को रात्रि लगभग 9:00 बजे फहीम को समझकर इनके भाई कलीम के ऊपर ताबड़तोड़ 5 गोलियां दागी गई| इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger