Ads (728x90)


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

-राजस्व वसूली में कमी पाये जाने पर पांच समाहर्ताओं का रोका गया वेतन, सात को दी गयी चेतावानी


मीरजापुर। जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद की बुधवार को हुई बैठक में कर वसूली की समीक्षा की गयी। इस दौरान कर वसूली की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कड़ा रूप अख्तियार करते हुए कहां कि कहां कि कर वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने शासन की मंशानुसार और शासन द्वारा दिये गये लक्ष्यों की चर्चा करते हुए कहां कि कर वसूली में किसी प्रकार की हिला हवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि लक्ष्य से परे हटकर वसूली करने वाले कर्मचारियों को बक्शा नहीं जायेंगा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने वार्ड वार, बिन्दुवार, कर वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विपरित वसूली पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जहां पांच कर समाहर्ताओं क्रमशः सरवेन्दर सिंह, अरूण कुमार, शिव प्रसाद, राजू नौनिहाल, दशरथ सोनकर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह अगस्त का वेतन रोका गया वहीं सात कर समाहर्ताओं को चेतावनी देते हुए उनसे सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार जायसवाल, सीता राम यादव, जयशंकर सिंह, अंशूमन, आनन्द शुक्ला को भी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली कराने तथा कर समाहर्ताओं के वसूली कार्य में सहयोग करने का कड़ा निर्देश दिया गया, अन्यथा के स्थिति में 30 अगस्त 2017 तक निर्धारित लक्ष्य तक वसूली न करने वालों के विरूद्ध वेतन रोकने तथा अन्य विभागीय कार्यवाही की जायेंगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger