Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। पिछले एक दशक से वंदेमातरम सेवा संस्थान लोंगों को समाज सेवा संस्कृति की ओर प्रेरित कर रहा है।

इत्र नगरी कन्नौज में इसकी शुरूआत 2002 से लगातार प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी निकाल कर लोगों में राष्ट्रीय पर्व को हर्षउल्लास से मनाने को प्रेरित करते हुए एक व्यक्ति शैलेन्द्र अग्निहोत्री से शुरूआत हुई। ये विचार धारा आज कन्नौज में सेकडों युवाओं के मन मष्तिस्क पर हावी है। प्रत्येक धर्म की मान्यता है कि जिस स्वरूप का पूजन किया जाता हो वो पैर के नीचे नहीं आनी चाहिए उनका अनादर न होने पाए एक एैसी मुहिम छेड मिशाल कायम की वंदेमातरम ने पिछले पांच वर्ष से कन्नौज नगर में पूजन सामग्री पात्र चलवाकर हवन पूजन सामग्री, खंडित मूर्तियां, धार्मिक कलेन्डर शुभ कार्यो में प्र्रयुक्त होने वाले आमंत्रण पत्रों, प्रोडक्ट, पैकिग्स जिन पर भी ईश्वर का स्वरूप छपा हो को 95 प्रतिशत तक नाली कूडेदान व सडक पर जाने से रोककर पूज्यनीय स्वरूप का अनादर होने से बचाया। नगर के अनेक जीर्ण शीर्ण मंदिरों का संविधान के अनुसार जीर्णोद्वार कराकर धर्म संस्कृति को बचाया। यूथ अगेस्ट एडिक्शन अभियान के माध्यम से हजारों युवाओं को नशे की बुरी लत के विरूध चेताया। वंदेमातरम सेवा संस्थान ने शीत ऋतु में पुराने ऊनी गर्म वस्त्रों को लोगों से इकठठा कर जरूरत मन्दों तक पहुंचाया। प्रशासनिक व राजनैतिक उपेक्षित सदर तहसील स्थित शहीद स्मारक पर वर्षो से शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित कर आम जनमानस को शहीदों के सम्मान के प्रति प्रेरित किया। कन्नौज नगर के बाबा गौरीशंकर मंदिर में अनेक वर्षों से खुद शैलेन्द्र अग्निहोत्री उर्फ वंदेमातरम श्रावण मास में चरण पादुका स्लगाकर आने वाले श्रद्वालुओं के जूता-चप्पल व्यवस्थित रूप से रखते है। इसके साथ ही पूजन हवन सामग्री पात्र के माध्यम से एकत्रित सामग्री व खण्डित मूर्तियों का विधि विधान से भू-विसर्जन करवाकर गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में अपना सहयोग कर रहे हैं। वंदेमातरम की ओर से ज्ञापन के माध्यम से शहर की समस्याओं को प्रशासन से अवगत कराया जाता है यें सेवा कार्य वर्षो से अनवरत जारी है। जिससे शहर के लोगों ने संस्था के संयोजक वंदेमातरम नाम से पुकारा करते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger