Ads (728x90)

पार्टी कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते सपा नेता

प्रदेश की भाजपा सरकार की कडी आलोचना

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। गोरखपुर के अस्पताल में आक्सीजन की कमी के कारण मौत के मुह में समाए पांच दर्जन से अधिक बच्चों व मरीजों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सपा नेताओं ने देश व प्रदेश की सरकार की निंदा करते हुए दोषियों पर कडी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि यह अति निंदनीय है कि जिस तरह मुख्यमंत्री जी के क्षेत्र में लापरवाही के कारण इस तरह जिन लोगों की मृत्यु हुई है उससे प्रदेश सरकार की विफलता का सामने आ रही है। एक तरफ जो लोग विकास करने का वादा करते हैं आज उन्हीं लोगों की वजह से इतने लोग अकाल मृत्यु की आगोस में चले गए। आज हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिन लोगों के घर के लोग नहीं रहे, उनके परिवार को इस दुख की घडी में अपार पीडा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, संजय दुबे, सतेन्द्र यादव, मुश्ते हसन, कौसर खां, मो. आलम, अमित दुबे, चन्दन यादव, कुट्टू पाण्डेय, दिवारीलाल कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger