Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव


प्रतापगढ, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा0 श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद के प्रसिद्ध अजगरा महोत्सव स्थल को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग को जहां चौड़ीकरण किये जाने की घोषणा की वहीं उन्होने पौराणिक-यक्ष युधिष्ठिर संवाद स्थल अजगरा में एक सुसज्जित गेस्ट हाउस की स्थापना की भी घोषणा की है। अजगरा महोत्सव को दीप प्रज्ववलन के साथ उद्घाटन के समय अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री ने जिले के मा0 जनप्रतिनिधियो की मांग को एक साथ लेते हुये यह भी घोषणा किया है कि प्रतापगढ़ जैसे महत्वपूर्ण जनपद में सड़को और पुलो की कमी नही रहने दी जायेगी। उन्होने इस अवसर पर यह भी कहा कि 250 की आबादी वाले प्रत्येक ग्रामसभा को दीनदयाल उपाध्याय सड़क योजना से जोड़ा जायेगा और ये सभी सड़के दो-दो लेन की होगी। गांव से गुजरने वाली सड़को के बारे में उन्होने यह भी घोषणा किया है कि गांव की सीमा तक इन सड़को के साइड में नालिया भी बनायी जायेगी। जनप्रतिनिधिगणो के मांग का समर्थन करते हुये उप मुख्यमंत्री ने आज यह भी घोषणा किया है कि निकट भविष्य में वह पूरा एक दिन प्रतापगढ़ जनपद के विकास के बावत चर्चा के लिये देगे जिस दिन पूरे दिन मा0 विधायकगणो, सांसदगणो व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के साथ विस्तृत चर्चा करेगे और इसके बाद जनपद के सर्वांगीण विकास की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
उप मुख्यमंत्री का अजगरा महोत्सव स्थल पहुॅचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में सांसद श्री कुंवर हरिवशं सिंह, विश्वनाथगंज के विधायक डा0 आर0के0 वर्मा, सदर विधायक श्री संगम लाल गुप्ता, रानीगंज विधायक श्री धीरज ओझा, फाफामऊ इलाहाबाद के विधायक श्री विक्रमाजीत मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणो द्वारा किया गया। महोत्सव के मंच से उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी देते हुये कहा कि केन्द्रीय सड़क निधि योजना के तहत मा0 सांसदगणो के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश में कुल 145 स्टेट हाइवे जिनकी लम्बाई कुल 10 हजार किमी0 है उन्हे राष्ट्रीय राजमार्ग योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। यह ऐसी योजना रही है जिस पर प्रदेश की पूर्व सरकारो ने ध्यान नही दिया और योजना बनाकर केन्द्र सरकार के पास अगर भेजी गयी होती तो आज सड़को की दशा कुछ और होती। फिलहाल प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से इस योजना में जितनी धनराशि मांगी है वह सब उपलब्ध हो रही है और यही वजह है कि प्रदेश की 145 स्टेट हाइवे आज नेशनल हाइवे में तब्दील हो गयी है।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने भ्रष्टाचार मुक्त, गरीबी मुक्त, गन्दगी मुक्त, आतंकवाद मुक्त भारत का संकल्प लिया है और पूरा देश विशेषकर उत्तर प्रदेश इस संकल्प की तरफ काफी आगे बढ़ चुका है और उन्हे पूरा विश्वास है कि प्रदेश का नक्शा शीघ्र ही इस संकल्प के साथ बदल जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने छोटे किसानो का 1 लाख रू0 तक का कर्ज माफी किया है और इससे उत्तर प्रदेश में कुल 86 लाख किसान लाभान्वित हो रहे है।
अजगरा महोत्सव के मंच पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत जहां भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी ने किया और जनपद के विकास की उनके समक्ष मांग रखी वहीं अजगरा महोत्सव से जुड़े विश्वनाथगंज के विधायक डा0 आर0के0 वर्मा ने भी उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंच पर सांसद श्री कुंवर हरिवंश सिंह, विधायक सदर श्री संगम लाल गुप्ता, विधायक रानीगंज श्री धीरज ओझा, विधायक फाफामऊ इलाहाबाद श्री विक्रमाजीत मौर्य के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और अजगरा महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उप मुख्यमंत्री ने अजगरा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े कलाकारो ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत लिया। गायिका समीक्षा सिंह ने जहां स्वच्छता गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति रखी वहीं नेहरू युवा केन्द्र के महिला कलाकारो ने व्रजगीत और कृष्ण राधा लीला की प्रस्तुति कर लोगो की वाह-वाही लूटी।
मंच पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री को अजगरा महोत्सव आयोजन समिति तथा मा0 सांसद और विधायकगणों की ओर से गदा और तलवार भेट की गयी। कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद की मशहूर संचालिका डा0 रंजना त्रिपाठी ने किया। अजगरा महोत्सव में विभिन्न विभागो-ग्राम्य विकास विभाग, अजगरा महोत्सव आयोजन समिति, स्वास्थ्य, पशुपालन, सूचना विभाग, उद्यान विभाग, कौशल विकास मिशन, कृषि विभाग, सिंचाई, बाल विकास परियोजना लक्ष्मणपुर, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनी पण्डाल स्थापित किये गये थे। मेले में सूचना विभाग की ओर से कलेण्डर और प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger