Ads (728x90)

- बोले राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गंगा की पवित्रता को अखण्ड बनाये रखने के लिए जनमानस का सहयोग आवश्यक

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड अनिल राजभर ने कहा है कि भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर व पहचान के रूप में हैं मां गंगा। मां गंगा की पवित्रता को अखण्ड बनाये रखने के लिए जनमानस का सहयोग आवश्यक हैं। राज्य मंत्री नमामि गंगे जागृति यात्रा के मीरजापुर पहुंचने पर स्थानीय केबी डिग्री कालेज में आयोजित एक समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनमानस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 9 अगस्त को नमामि गंगे जागृति यात्रा का शुभारम्भ किया गया था। जो विभिन्न जिलो से होते हुए आज यह दल मीरजापुर में पहुंचा हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को गंगा को स्वच्छ व अविरल गंगा बनाये रखने के लिए संकल्प लेना होगा और अपने-अपने क्षेत्र से बहने वाली जीवनदायनि मां गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए आगे आना होगा। तभी मुख्यमंत्री के द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए संकल्प को साकार किया जा सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त बनाकर प्रदेश के सभी गांवों को ओडीएफ घोषित कराने के लिए अपने-अपने शहर, गली को स्वच्छ रखने के साथ ही घरों में शौचालयों का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे की तहत गंगा की सहायक नदियों को भी निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित हैं। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, विधायक चुनार अनुराग सिंह व विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल ने भी गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए सभी का आह्वान किया। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने मंत्री, विधायकगण, डीजीपी होमगार्ड, डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव सहित नमामि गंगे जागृति यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका राजकुमारी खत्री, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, प्राचार्य मेजर सुनीता त्रिपाठी, पूर्व सासंद रामसकल, व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger