Ads (728x90)


आतंकवाद, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ले संकल्प


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रदेश के विधायी न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी, सम्प्रदायवाद मुक्त भारत बनाने के लिये सभी को संकल्प के साथ आगे आना होगा तभी सर्वागीण भारत का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने का साकार किया जा सकता है। वह बुधवार को मीरजापुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर युवा कला संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं गायन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समुदाय एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें समाज के सामने लाकर प्रस्तुत करना होगा ताकि वे अपनी मनपसन्द व रूचि के अनुसार उसी क्षेत्र में शिक्षा लेकर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं उन पर जबरदस्ती किसी विषय को थेप कर उन्हें कुठित न बनाया जाये बल्कि माता-पिता व अध्यापक उनके प्रतिभाओं को पहचान कर उस दिशा में शिक्षा दीक्षा दे ंतब उनका विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत युवाओं का देश है और यही हमारे युवा भारत के प्रहरी हैं। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा, इस आशय का मतलब केवल सरकारी नौकरी ही नहीं है। कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार छिपा है चाहे वह चित्रकला, गायन, उद्योग, कुटीर उद्योग हस्तश्ल्पि, खेल, राजनीति सभी क्षेत्र में रोजगार है जिसकी जो रूचि है उस क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी रोजी रोटी कर जीवन यापन कर सकता है। इस दौरान मंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गई हैरत अंगेज चित्र तथा उनके गायन को देखा तथा उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा युवाओं के रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाओं को लागू किया गया है उसे आत्मज्ञात कर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा लगभग 10 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के द्वारा ऋण दिया गया है जिसमें से तीन करोड 75 लाख लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उद्योग लगाकर रोजगार के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। इसके अलावा भी अनेक योजनाएं रोजगार सृजन के क्षेत्र में संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत को आतंकवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, गरीबी मुक्त, सम्प्रदायवाद मुक्त अस्वच्छता मुक्त भारत का निर्माण किया जाये इस दिशा में सभी वर्ग के लोगों को बढ़ चढ़ कर आगे आने की आवश्यकता है तभी भारत को विश्व के पटल पर विश्व गुरू के रूप में सामने लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में ग्रामीण व शहर क्षेत्र में लोग स्वयं में संकल्प लें कि खुले में शौच मुक्त बनाकर भारत को स्वच्छ भारत बनाना है। उन्होंने जीएसटी की चर्चा करते हुये एक राष्ट्र एक कर प्रणाली को पूरे विश्व में सराहना की जा रही है और हमारे व्यापारियों, उद्यमियों या अन्य किसी क्षेत्र के व्यवसायी हो उन्हें कई टैक्स देने से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने पूर्वजों यथा बालगंगाधर तिलक, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरूषों के आदर्शो के बारे में जानकारी लेकर उनके बताये हुये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। मीरजापुर की कजली की चर्चा करते हुये कहा कि मीरजापुरी कजली अपने देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सुप्रसिद्ध है परन्तु इसके बढाने की दिशा में किसी के द्वारा अभी ध्यान न देने की वजह से मीरजापुर कजजी उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर कजली तथा यहां की लोक विधाओं को बढाने के लिये तथा कलाकारों को सम्मान दिलाने की दिशा में भरपूर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की की कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक विधाओं व सांस्कृतिक धरोहरों को आगे बढाने की दिशा में कारगर कद उठायें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री बालेन्दु त्रिपाठी, महामंत्री, भरतीय जनता पाटी के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों ने मंत्री का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मन्टू मिश्रा, विद्यासागर प्रेमी व अमित दूबे के द्वारा मीरजापुरी कजली सुनाकर गीत के माध्यम से मंत्री जी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना विनोद कुमार पाण्डेय, युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger