Ads (728x90)

अलवर। स्कीम नंबर तीन फैमली लाईन में स्थित बाबा श्रीरामदेव जी महाराज के मंदिर पर तीन दिवसीय जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्रीरामदेव मंदिर सेवा समिति के प्रवक्ता मनीष बावलिया ने बताया कि जयंती महोत्सव का शुभारंभ 29 अगस्त को प्रात:8.15 बजे अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन, ध्वजारोहण एवं मीठे शीतल जल की प्याऊ के उद्घाटन के साथ किया जाएगा। इसी दिन शाम को 7.15 बजे बैण्ड बाजे के साथ बाबा रामदेव की महाआरती होगी। महोत्सव के दूसरे दिन 30 अगस्त को प्रात: 9.15 बजे हरिश हॉस्पिटल के पास स्थित शिव मंदिर से रामदेवजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए रामदेव मंदिर पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में एक सौ एक महिलाएं कलश लेकर शामिल होगी। जबकि अश्व, ध्वज वाहक एवं अन्य श्रद्धालु भी शोभायात्रा के भागीदार रहेंगे। इस दिन रात्रि 9 बजे रामदेव मंदिर प्रांगण में बाबा का रात्रि जागरण होगा। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार रामदेव जी का मधुर कंठ से गुणगान करेंगे। महोत्सव के तीसरे दिन 31 अगस्त को प्रात: 9.15 बजे मंदिर पर हवन-यज्ञ होगा। बाबा का भोग लगने के बाद संत समाज एवं कन्याभोग होगा। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे भण्डारा होगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम को 7.15 बजे मंदिर पर श्रद्धालु दीपोत्सव आयोजित कर श्रीरामदेव महाराज के जन्मदिन पर खुशी मनाएंगे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger