Ads (728x90)

मुंबई, 14 अगस्त 2017: भारत की अग्रणी मार्किट रिसर्च कंपनी वर्ल्डवाईड अचीवर ने बिजनेस और रियल्टी लीडर शिखर सम्मेलन पुरस्कार 2017 का आयोजन मुंबई में किया। कार्यक्रम में देश भर के प्रमुख स्वायत्त एवं निजी बिज़नेस कम्पनियो को बिज़नेस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया। रामदास आठवले सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, दीपक वसंत केसरकर गृह राज्य मंत्री, श्री सैयद शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अन्नू कपूर फिल्म अभिनेता, राकेश बेदी टेलीविजन अभिनेता ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।

बिजनेस -रियल्टी लीडर शिखर सम्मेलन में सम्मेलन में व्यापार और सेवा क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिसमे विभिन्न विषयों जैसे "भारतीय अर्थव्यवस्था और आम आदमी पर जीएसटी का असर ?", "निजीकरण से कम भ्रष्टाचार का खतरा होगा ?" और सरकार सभी के लिए किफायती आवास का मिशन 2022 आदि पर चर्चा की गयी ।

इस अवार्ड फंक्शन में श्री जॉर्ज वी नीरेराममिल को "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स", श्रीमती रुपा पाहवा को “वर्ष की अग्रणी भारतीय महिला”, एएसआर इंडस्ट्रीज को "जिग्स और फिक्सचर की सर्वश्रेष्ठ निर्माता कंपनी ऑफ द ईयर ", साई प्रोजेक्ट्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को "कर्नाटक में बेस्ट फ़ैक्टरी ऑटोमेशन सिस्टम कंपनी",

कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को "दक्षिणी क्षेत्र के परिवहन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान", इब्राडज़ सॉल्यूशंस को "भारत की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग कंपनी", प्रीमीयर सोलर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को "साल की सबसे ज्यादा उत्साहजनक ग्रीन एनर्जी कंपनी", पियोर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को “वर्ष की सबसे विश्वसनीय औषधि निर्माता कंपनी ” पी के वुड इंडस्ट्रीज को “दक्षिणी भारत में सबसे होनहार लकड़ी उद्योग”, आदित्य हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को " दक्षिणी भारत की सबसे आशाजनक आवासीय निर्माण कंपनी", प्रीयस ग्रुप को "सर्वश्रेष्ठ वाणिज्यिक संपत्ति वर्ष - विज़न टावर्स", एकता वर्ल्ड को "महाराष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ लक्जरी रियल एस्टेट डेवलपर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पी.के. चौधरी सीईओ, डायरेक्टर वर्ल्डवाइड एचीवर्स ने कहा कि “विजेताओं ने संबंधित क्षेत्रों और क्षेत्रों में अपने साथियों के बीच उत्कृष्टता का उदाहरण दिया है। उत्कृष्टता, समर्पण, नवीनता और सर्वोत्तम नैतिक प्रथाओं के प्रति अपने समर्पण के कारण लगभग सभी विजेताओं ने हमारे अनुसंधान अध्ययनों में एक बहुत प्रेरणादायक भूमिका निभाई है। इस अवार्ड का उद्देश्य बिज़नेस उद्योग से जुडी तमाम इकाइयों को प्रोत्साहन देना है जिससे उनकी कार्यक्षमता में और कुशलता आए।” समारोह में आई तमाम हस्तियों नें वर्ल्ड वाइड एचीवर के इस प्रयास की सराहना की। वर्ल्ड वाइड एचीवर माकेट रिसर्च व कॉर्पोरेट रिसर्च के साथ साथ बिज़नेस डेवलपमेंट के क्षैत्र में कार्य करत़ी हैं और नए प्रोमोटरस को बढ़ावा देती हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger