Ads (728x90)


 ७ लोग घायल, ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं। 

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। नाशिक ( वणी ) स्थित सप्तशृंगी देवी के दर्शन के लिए जारहे दर्शानार्थियों की कार को तेजगति से आने वाले टँकर द्वारा ठोकर लगने से होने वाली सड़क दुर्घटना में ७ दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल होने की घटना मुंबई नाशिक महामार्ग पर ओवली खिंड स्थित सुबह घटित हुई है। नारपोली पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार .विरेन विलास नाडकर ( १९ ) ,कैलाश तामोरे ( ३६) ,मेघना तामोरे ( ३२) ,केतकी तामोरे ( डेढ वर्ष ) ,उषा तामोरे ( १७) ,पांडू तांडेल ( ३५) ,चालक धर्मेश पाटिल ( ३०) सभी निवासी .अशोक चाल ,आगरी पाडा ,सांताक्रूझ मुंबई इस प्रकार दुर्घटना में होने वाले घायलों के नाम हैं .यह सभी वणी स्थित सप्तशृंगी देवी का दर्शन करने के लिए सुबह मुंबई से ईको कार द्वारा जारहे थे . उसी समय नाशिक की ओर से जारहे ओवली खिंड स्थित के सामने आ रहे तेजगति से केमिकल टँकर विरुद्ध दिशा से अचानक आकर कार को ठोकर मार दिया .जिस कारण
 कार पलटी हो गई। और इस दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को कोनगांव के वेद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है .सडक दुर्घटना के बाद टँकर चालक राम यादव फरार हो गया है पुलिस उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।और नारपोली पुलिस ने केमिकल टँकर को सुरक्षित रखने के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger