Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी।  भिवंडी तालुका की बहुचर्चित चिंबीपाडा ग्रुप ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना तथा भाजपा की सत्ता स्थापित हुई | सरपंच पद पर शिवसेना की कुमारी नीता रामचंद्र जाधव तथा उपसरपंच पद पर भाजपा के अविनाश पड़वल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं | सरपंच पद चुनाव के लिए भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार खारबांव मंडल अधिकारी महेश चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कार्यालय पर विशेष सभा आयोजित की गई | उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए कु. नीता जाधव तथा उपसरपंच पद के लिए भाजपा के अविनाश पड़वल ने नामांकन पत्र दाखिल किया |इनके अलावा कोई अन्य उम्मीदवार का नामांकन नहीं आने से से पीठासीन अधिकारी महेश चौधरी ने शिवसेना की नीता जाधव को सरपंच तथा भाजपा के अविनाश पड़वल को उपसरपंच निर्विरोध घोषित किया | उक्त अवसर पर भाजपा व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सरपंच व उपसरपंच का फूल मालाओं से स्वागत कर पटाखे फोड़कर चश्न मनाया | इस चुनाव में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत जाधव, रामदास कोल्हा, सदस्य संगीता मुंढे, हर्शाली पाटिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे | वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश वरठा व अनीता दुमाडा दो सदस्य अनुपस्थित थे | नवनिर्वाचित सरपंच कु. नीता जाधव उच्च शिक्षित बीए-बीएड हैं | कांबे स्थित तलवली नाका के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं | सरपंच कु. नीता जाधव ने कहा कि वह सरपंच पद का उपयोग गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए करेंगी |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger