Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। राजस्थान के जोधपुर में प्रसिद्ध श्री रानी सतीजी दादी का विशाल मंदिर है, उक्त मंदिर का पूर्व सन 1982 में भिवंडी के गोकुल नगर स्थित स्थापित किया गया है और परम्परागत पूर्व से आज तक प्रति वर्ष श्री रानी सतीजी दादी का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष्य में ममतामयी मां श्री रानी सतीजी की असीम कृपा से ट्रस्ट द्वारा श्री भादवा बदी अमावस्या उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर 3 माह की बच्ची झलक आलोक अग्रवाल को मां नारायणी के रूप में प्रस्तुत कर पूजा अर्चना की गई। तथा इस अवसर पर दादीजी के सुमधुर भजन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, नृत्यनाटिका के साथ संगीतमय मंगलपाठ, महाप्रसाद एवं दादीजी के मनमोहक श्रृंगार का श्रोताओं ने भरपूर लाभ उठाया। उक्त अवसर पर मंदिर परिसर में श्री रानी सतीजी चेरिटेबल औषधालय का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन शंकरलालजी केजरीवाल ने किया। भजन रविवार 20 अगस्त 017 रात्रि 9 बजे से, अमृत वर्षा श्री राजेश चतुर्वेदी एंड पार्टी (कोलकाता) एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत। श्रृंगार आरती सोमवार 21 अगस्त 017 प्रात. 9 बजे से। दादीजी का मंगलपाठ (नृत्यनाटिका) के साथ सोमवार 21 अगस्त 017, दोपहर 2 बजे से, श्री नवीन जोशी एवं निकिता शर्मा कोलकाता द्वारा स्थान ग्राउंड। उद्घाटन समारोह, सोमवार 21 अगस्त 017 सांयकाल 4 बजे श्री रानी सतीजी मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित औषधालय का उद्घाटन। महाआरती सोमवार 21 अगस्त 017 सांयकाल 8.30 बजे, आरती के बाद भारी संख्या में श्रोताओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया। उक्त जानकारी श्री रानी सतीजी मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger