Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत विविध क्षेत्रों में खाली जमीन पर बहुत से लावारिस वाहन खड़े हैं जिसमें दो पहिया व चार पहिया तथा आटो रिक्शा जैसे वाहनों का समावेश है। बतादे कि मनपा क्षेत्र में उक्त प्रकार के बहुत से वाहन खड़े पडे सड रहे हैं जिनके वारिसों का कोई पता नहीं चल पाया है। विशेष रूप से उड्डान पुल के नीचे, टिप टॉप फरसाण के सामने, बहारें मदीना मस्जिद के सामने उड्डान पुल के नीचे, रफीउद्दीन फकीह हाईस्कूल के सामने, नारपोली आदि क्षेत्रों में लावारिस वाहन वर्षा से पडे खड़े हैं जो गंभीर समस्या बनी हुई है। इसी प्रकार निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत इसलामपुरा रफीउद्दीन फकीह हाईस्कूल के सामने जो स्कूल की आरक्षित जमीन है पूर्व पांच वर्षों से एक लावारिस चार पहिया वाहन (स्टीम) सहित अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण किया गया था। जिसकारण स्कूल के छात्रों को खेलने के लिए भारी असुविधा होती थी जिसे हटाने के लिए स्कूल प्रशासन ने अनेकोबार मनपा प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर मांग किया था परंतु अतिक्रमण हटाने में असफल रहे। अंतत उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए वार्ड नंबर 5 के नगरसेवक मलिक नजीर मोमिन को स्कूल प्रशासन ने ज्ञापन देकर आग्रह किया जिसे नगरसेवक ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए मनपा प्रशासन व निजामपूर पुलिस स्टेशन के वपुनि को पत्र लिखकर उक्त अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिसके अनुसार आज सायंकाल मनपा के अतिक्रमण विभाग तथा निजामपूर पुलिस द्वारा पंचनामा करते हुए व सहयोग से उक्त अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय नगरसेवक मलिक नजीर मोमिन के प्रति आभार प्रकट किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger