Ads (728x90)

चार हजार छात्र छात्राओं ने लिया भाग ।

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भारत रत्न राष्ट्रपति स्व .डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम द्वारा विद्यार्थियों व युवाओं की प्रगति हेतु देखे गये सपने को स्वाभिमान सेवा संस्था व धामनकरनाका मित्र मंडल साकार कर रहा है. गणेशोत्सव पर्व पर राष्ट्रीय-एकता, अखंडता व आपसी भाईचारे की अप्रतिम मिसाल भिवंडी में दिखाई पड़ रही है. पीएम मोदी का मंत्र सबका साथ सबका विकास ही देश को उन्नति के शिखर पर ले जाएगा. उक्त प्रकार का उदगार सांसद कपिल पाटिल नें भारथ रत्न राष्ट्रपति स्व. डॉ.ए.पी.जे अ.कलाम चित्रकला व पथ नाटक स्पर्धा में व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एय शेट्टी व टीम के सदस्यों के कार्यों की जमकर सराहना की. उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले , भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, महासचिव एडवोकेट हर्शल पाटिल, प्रेषित जयवंत, विजय धुले, पूर्व नगरसेविका शशिलता शेट्टी, विनोद भानुशाली, मोहन बल्लेवार, प्रफुल्ल टांगडी, हसमुख पटेल, दिलीप पोद्दार, भाजपा महिला अध्यक्षा ममता परमानी, रवी गुज्जा, डॉ.पामु, बाबू भाई, अजीत सिंह सहित भारी संख्यां में संस्था पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा लगभग 4 हजार छात्र-छात्राओं का बिशाल समूह सभागृह में उपस्थित था.

गौरतलब हो कि, स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति 5 वें वर्ष भी स्कूल व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने हेतु चित्रकला व पथ नाटक स्पर्धा-2017 का भव्य आयोजन कामतघर स्थित वराला देवी मंगल सभागृह में किया गया. 4 चरणों में संपन्न हुई चित्रकला व पथ नाटक स्पर्धा 2017 में 90 निजी स्कूलों सहित 102 शालाओं में शिक्षारत भिवंडी मनपा के लगभग 4000 हजार छात्र-छात्राओं नें भाग लेकर रंग-बिरंगे रंगों को तूलिका द्वारा चित्रकला के जौहर कागजों पर बिखेर कर निर्णायक मंडल सदस्यों से पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया. जन जागरूकता हेतु आयोजित पथ नाटक स्पर्धा में बीएनएन कालेज, सोनवणे कालेज, चौघुले आदि कालेजों के कुशल रंगमंच कलाकारों की टीम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, पर्यावरण की रक्षा, जल संवर्धन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक किया. स्पर्धा निर्णायक मंडल सदस्य सुनील पुजारी, शरद तावडे, उमेश पांचाल, राजेश कांवडे,विवेक प्रभुकेल,नितिन वाडे द्वारा गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र प्रदान कर हौंसला अफजाई की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्राइंग शिक्षक योगेश सर, आर डी सर, आलोक सिंह सहित अन्य शिक्षकों, संस्था कर्मियों एवं एनसीसी कैडेट का अतुलनीय योगदान रहा. जिन्हें आयोजक मंडल ने बधाई दी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger