Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन 

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका के महापोली स्थित राज्य शासन द्वारा अल्पसंख्यक के रूप में मान्यता प्राप्त हेरा अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रशासन ने मनमानी फीस बढा दिया है जिससे विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को भारी आर्थिक बोझ बढ़ गया है .उक्त बढाए गए फीस का अभिभावक संघटना कृती समिति ने शिक्षा मंत्री ,ठाणे जिला शिक्षण अधिकारी व पंचायत समिति गट शिक्षण अधिकारी आदि को ज्ञापन देकर बढाई गई फीस को रद्द करने की मांग की है .शासन नियमानुसार किसी प्रकार की स्कूल फीस बढाने के लिए प्रशासन व अभिभावक शिक्षक संघटना की मान्यता लेकर फीस दर बढाने के लिए प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेजना अनिवार्य है .परंतु हेरा इंग्लिश स्कूल जानबूझकर अभिभावक शिक्षक समिति की स्थापना न करते हुए स्कूल प्रशासन ने सभी सरकारी नियमों को ताक पर रखकर सन 2017 - 18 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए विविध प्रकार की स्कूल शुल्क मनमुताबिक फीस बढाने का आरोप अभिभावक कृती समिति ने ज्ञापन में लगाया है .इससे पूर्व स्कूल ट्युशन फीस 500 रुपये थी जिसे 550 रुपये किया है . टर्म फीस 500 रुपये से बढ़ाकर 750 रु. ,बस की फीस 700 रुपये की अपेक्षा 850 रुपये तथा संगणक फीस 40 रुपये थी जिसे बढाकर 100 रुपये किया गया है .संगणक विषय स्कूल अभ्यासक्रम का एक भाग है . परंतू स्कूल प्रशासन ट्युशन फीस के रूप में 550 रुपये फीस वसूल कर रहा था तो संगणक के नाम पर अलग से फीस क्यों ? उक्त प्रकार का प्रश्न अभिभावक कृती समिति ने उपस्थित किया है . स्कूल बस विद्यार्थियों को 15 जून से 15 अप्रैल इस प्रकार दस महीने विद्यार्थियों को आने जाने हेतु सेवा देती है . परंतु स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों के पास से 12 महीने का किराया वसूल कर रही है .हेरा स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों के पास से ए ,बी ( प्रोजेक्ट) फीस के नाम पर 1400 रुपये आकारणी कर उन्हें गणवेश ,पुस्तक ,नोट बुक स्कूल से ही खरीदने के लिए नियम बनाए हैं जो बाजारभाव की अपेक्षा अधिक पैसा विद्यार्थियों भुगतान करना पडता है ऐसा आरोप कृती समिति प्रमुख हाजी फारूक मेमन ने लगाया है .इसलिए विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण कर अभिभावकों को लूटने वाले हेरा स्कूल प्रशासन के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग के लिए अभिभावक कृती समिति के शिष्टमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री विनोद तावडे से भेट कर स्कूल प्रशासन की मनमानी उजागर करेंगे .उस समय तक अभिभावक स्कूल की किसी प्रकार की कोई भी फीस का भुगतान न करने के लिए आवाहन कृती समिति के प्रमुख फारूक मेमन ने किया है ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger