Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन 

भिवंडी। एम हुसेन ।साहित्यिक संस्था कारवाने अदब के तत्वावधान में सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज के सभागृह में एक शाम मुजाहिदे आजादी के नाम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू तथा अध्यक्ष प्रख्यात कवि जाने आलम रहबर थे। उक्त अवसर पर शोएब गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए जंग आजादी में देश के महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है जिसमें मुसलमानों की भी मुख्य भूमिका रही है जिसका इतिहास साक्षी है परंतु आज की सरकार उसे मिटाने की कोशिश कर रही है, हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैला कर लोक तंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी। जिन्होंने ने अंग्रेजों की चाटूकारिता की है वह आज देश भक्ति का दावा कर रहे हैं। इसलिए इस प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन के माध्यम से देश की शांति प्रिय जनता को जागरूक करने तथा बताने की जरूरत है कि देश की आजादी में मुसलमानों ने क्या भूमिका निभाई है। निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढावा मिलेगा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम होगा मैं आयोजक मंडल को बधाई देत हूँ। उक्त कवि सम्मेलन में कवि उबैद आजम आजमी, इरफान जाफरी, शकील अहमद शकील, बिलाल रौनक, तौकीर जिया, नफीस अहमद नफीस, शब्बीर अहमद साद, जाकिर खान जाकिर, अख्तर जमाल, जाने आलम रहबर ने मुजाहिदे आजादी (स्वतंत्र सेनानियों) के सम्मान में कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया। सम्मेलन का संचालन हसीबुर्रहमान जैराजपूरी ने किया। उक्त सम्मेलन को सफल बनाने के लिए खान जाकिर, रियाज मोमिन, अंसारी अब्दुल मजीद, फर्रूख नसीम, साबिर खान सहित आदर्श छात्रों के एक समूह ने अथक प्रयास किया। स्कूल संचालन मंडल के प्रमुख सचिव जलीस अहमद आजमी ने सभी अतिथियों व कवियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger